Champions Trophy : ये 5 बल्लेबाज चल निकले तो उड़ा देंगे गेंदबाजों की धज्जियां, नंबर 3 तो डेंजरस है...

चैंपियन्स ट्रॉफी: 5 बल्लेबाज जिन पर रहेंगी नजरें

WD Sports Desk
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (13:34 IST)
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा ले रही 8 टीम में बहुत ज्यादा नए खिलाड़ी नहीं हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कम से कम बल्लेबाजी में मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ियों में कोई नया चेहरा उभर कर सामने आए।
 
हालांकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुछ तेज गेंदबाज हो सकते हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं।
 
आइए नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों जो अगर चले तो कर सकते हैं गेंदबाजों की हालत ढीली
 

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने की शर्मनाक हरकत, स्टेडियम से गायब किया तिरंगा, भड़के फैंस [VIDEO]
UNI
1. शुभमन गिल (भारत)
 
ODI Format में 60 की शानदार औसत और 101 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाने वाले गिल (Shubman Gill) ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह ऐसा प्रारूप है जिसमें वह विराट कोहली (Virat Kohli) से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार में तब्दील कर सकता है।


ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में केएल राहुल का होना तय, ऋषभ पंत को लंगड़ाते हुए देखा गया
2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
 
पिछले कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए सपने की तरह रहे हैं और आदर्श रूप से वह कभी नहीं चाहेंगे कि यह खत्म हो। उन्होंने पिछले कुछ समय से नॉक आउट मुकाबलों में भारत को काफी परेशान किया है और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर हेड (Travis Head) एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं। भारतीय प्रशंसकों को अब भी 19 नवंबर, 2023 (विश्व कप फाइनल) का दर्द सालता है और हेड में विपक्षी टीमों का दिल दुखाने की क्षमता है।

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों के बगैर भी 'बीस्ट' है ऑस्ट्रेलिया, चेक करें SWOT Analysis



3. सलमान अली आगा (पाकिस्तान)
 
सलमान का 45 से अधिक का औसत असाधारण तो नहीं है लेकिन जिन्होंने हाल ही में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है वे इस बात की पुष्टि करेंगे कि लाहौर का यह 31 वर्षीय बल्लेबाज आखिरकार अपनी पहचान बना रहा है। अगर टॉय सीरीज को ट्रेलर माने तो उनके बल्ले से और भी बड़ी पारियां आने वाली हैं। वह एक क्लीन हिटर हैं और उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए बहुत समय है। उन्होंने (Salman Ali Agha) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह चीजों को नियंत्रित किया वह असाधारण था।


ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने को तैयार
4. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
 
कॉनवे (Devon Conway) का वनडे करियर छोटा है जिसमें उन्होंने केवल 33 मैच खेले हैं लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपनी इच्छानुसार गैप खोजने की क्षमता से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं। वे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चाहे पाकिस्तान हो या दुबई, टी20 लीग क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए एशिया के दौरों ने उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान दिया है। अगर कॉनवे चल पड़े तो न्यूजीलैंड का काम आसान हो जाएगा।

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में जानते हैं बहुत कम लोग


5. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)
 
चाहे टी20 हो या वनडे जब कोई मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी की बात करता है तो हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को भूलना बहुत मुश्किल है जो बिना किसी परेशानी के गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri Series) में एक मैच खेला लेकिन 56 गेंद पर 87 रन बनाए और टॉप लेवल के पाकिस्तानी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बनाए। उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह एक और खिलाड़ी है जो उपमहाद्वीपीय पिचों पर आक्रमण करना जानता है। आदिल राशिद (Adil Rashid) और एडम जंपा (Adam Zampa) के खिलाफ क्लासेन की जंग देखने लायक होगी। (भाषा) 


ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी: ग्रुप स्टेज में भारत को पड़ोसी पाकिस्तान और बांग्लादेश देंगे चुनौती, न्यूजीलैंड भी है तैयार

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख