चैंपियंस ट्रॉफी में छक्कों के मामलों में भारत, चौके में न्यूजीलैंड रहा आगे

WD Sports Desk
सोमवार, 10 मार्च 2025 (19:36 IST)
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल के सफर तक भारत और न्यूजीलैंड में चौकों और छक्कों की होड़ में भारत ने जहां छक्के लगाने में बाजी मारी वहीं न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चौके लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

भारत ने रविवार को संपन्न हुये चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में जहां 29 छक्के तथा 80 चौके लगाये। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से 23 छक्के तथा 114 चौके जड़े गये। ग्रुप मुकाबलों में की बात की जाये तो भारतीय बल्लेबाज छक्के लगाने में अधिक आक्रामक दिखे। भारत की ओर से ग्रुप मुकाबलों में 16 छक्के तथा 29 चौके जड़े गये। इस मामले में न्यूजीलैंड ने केवल नौ छक्के तथा 50 चौके जड़े।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओर से सात छक्के तथा 16 चौके जड़े गये। वहीं न्यूजीलैंड ने पांच छक्के तथा 35 चौके लगाते हुए टूर्नामेंट का विशाल स्कोर खड़ा किया था।फाइनल मुकाबले में भारत ने नौ छक्के तथा 13 चौके लगाये। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से चार छक्के तथा 15 चौके जड़े गये।

गाैरतलब है कि भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल के सूखे को खत्म करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लौहा मनवाया। न्यूजीलैंड वर्ष 2000 में भारत को हराकर इस खिताब को जीता था।भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी-20 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लगातार दो खिताब जीतने का कारनामा किया है। (एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख