Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमारे लिए यह तटस्थ स्थान है जैसे बाकी टीमों के लिए, गंभीर ने टीम को फायदे की बातों को खारिज किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs australia

WD Sports Desk

, बुधवार, 5 मार्च 2025 (18:04 IST)
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं मिल रहा है और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये यहां पहुंचने के बाद से टीम ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र भी नहीं लिया है।भारतीय टीम ने सारे मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले और सभी मैच जीतकर चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है।
 
गंभीर ने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है। लेकिन कौन सा अनुचित फायदा। सबसे पहली बात तो यह कि हमारे लिये भी यह उतना ही तटस्थ स्थान है जितना बाकी टीमों के लिये । मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया । हम आईसीसी अकादमी पर अभ्यास कर रहे हैं । यहां और वहां के हालात में 180 डिग्री का अंतर है । कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। मुझे नहीं लगता कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला है ।’’

webdunia

 
गंभीर ने यह भी कहा कि भारत ने हालात का पहले से पता होने के कारण चार स्पिनरों को नहीं उतारा है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पंद्रह सदस्यीय टीम में अगर आप दो स्पिनर लेकर उतरते हैं तो पाकिस्तान में खेलें या कहीं भी, हम उन्हें चुनेंगे ही क्योंकि उपमहाद्वीप में टूर्नामेंट हो रहा है । हमने पिछले दो मैचों में दो या तीन स्पिनरों को उतारा, बाकी हरफनमौला थे।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy में 1 मैच नहीं जीत पाई पाक, फिर भी कोच सलामत