सोशल मीडिया पर भले ही वरुण चक्रवर्ती के ट्रेविस हेड की विकेट की चर्चा हो लेकिन मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा विकेट चटकाया।
स्मिथ ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और जडेजा को स्ट्रेट में छक्का लगाया । शमी की फुलटॉस गेंद पर वह चूके और गेंद उनके स्टम्प्स पर जा लगी। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों का भी विकेट निकाला और पारी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। कुल 48 रन देकर शमी ने 3 विकेट चटकाए।
मैच के दौरान यह बताया जा रहा था कि शमी ब्रेक के दौरान ड्रिंक्स ले रहे हैं। इस्लाम धर्म को मानने वाले शमी ने आज रमजान का रोजा नहीं रखा और देश को प्राथमिकता दी इससे भारत के क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश हुए।