Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मिथ सहित 3 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने देश के लिए नहीं रखा रोजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें shami

WD Sports Desk

, मंगलवार, 4 मार्च 2025 (20:25 IST)
सोशल मीडिया पर भले ही वरुण चक्रवर्ती के ट्रेविस हेड की विकेट की चर्चा हो लेकिन मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा विकेट चटकाया।

स्मिथ ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और जडेजा को स्ट्रेट में छक्का लगाया । शमी की फुलटॉस गेंद पर वह चूके और गेंद उनके स्टम्प्स पर जा लगी। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों का भी विकेट निकाला और पारी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। कुल 48 रन देकर शमी ने 3 विकेट चटकाए।

मैच के दौरान यह बताया जा रहा था कि शमी ब्रेक के दौरान ड्रिंक्स ले रहे हैं। इस्लाम धर्म को मानने वाले शमी ने आज रमजान का रोजा नहीं रखा और देश को प्राथमिकता दी इससे भारत के क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश हुए।
लय वापिस पाने की कोशिश कर रहा हूं, मेरे ऊपर अधिक जिम्मेदारी है : शमी

मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि भारत के अकेले प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जरूरतों पर खरे उतर सकें ।

चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पंड्या के साथ नयी गेंद संभाली।राणा अभी नये हैं और पंड्या हरफनमौला है जो आम तौर पर वनडे मैच में दस ओवर नहीं डालते । शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिये हैं।

उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद मिश्रित जोन में कहा ,‘‘ मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिये ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है।’

शमी ने कहा कि बुमराह की गैर मौजूदगी में उनका कार्यभार बढ गया है लेकिन वह शत प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा हरफनमौला है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है । मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं।’’

शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे। उन्होंने कहा कि अब वह लंबे स्पैल फेंकने की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी को अपनी फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है। हमें प्रयास करने होंगे और देखते हैं कि शरीर इसे कैसे लेता है। हम सभी आखिर में मजदूर हैं।’’

शमी ने कहा ,‘‘ मैं अब लंबे स्पैल फेंकने के लिये तैयार हूं। छोटे स्पैल हमेशा आसान होते हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि दस ओवर फेंकने हैं या छह ओवर।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी फायदा मिला है कि भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है।उन्होंने कहा ,‘‘ इससे निश्चित तौर पर फायदा मिला है क्योंकि हम हालात और पिच को बखूबी समझते हैं। एक ही जगह सारे मैच खेलने से फायदा मिला है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेविस Headache खत्म करने में वरुण चक्रवर्ती को लगी सिर्फ 1 गेंद