पाकिस्तान ने वनडे में दिखाई टेस्ट बल्लेबाजी, 1 ही बल्लेबाज मार पाया 2 छक्के

WD Sports Desk
रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (18:35 IST)
India vs Pakistan Champions Trophy :भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को सऊद शकील के अर्धशतक और खुशदिल शाह की उपयोगी पारी के दम पर 241 रन बनाये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिये शकील ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

बीच के ओवरों में पिच धीमी हो गई और भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन और लैंग्थ पकड़कर पाकिस्तान के लिये रन बनाना मुश्किल कर दिया । बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिये।

भारतीय गेंदबाजों ने इस कदर दबाव बना दिया था कि एक समय रिजवान और शकील 55 गेंदों तक कोई चौका नहीं लगा सके।



ALSO READ: कोहली को पूर्व बल्लेबाज से मिली 'Calm' रहने की सलाह, फैंस को पुराने 'Aggressive' विराट की मांग
<

Innings Break!

A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for 

 wickets for Kuldeep Yadav
 wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja

Over to our batters 

Scorecard  https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX

— BCCI (@BCCI) February 23, 2025 >
ALSO READ: ए बापू तारी फील्डिंग कमाल छे, अंधाधुंध भागे इमाम, अक्षर ने उखाड़ दिए डंडे
बाबर आजम (23) और इमामुल हक (10) के सस्ते में आउट होने के बाद दोनों को जोखिम लेने से भी बचना था । बाबर ने शुरूआत अच्छी की थी और हर्षित राणा तथा हार्दिक पंड्या को अपने कुछ ट्रेडमार्क कवर ड्राइव भी लगाये। लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और पंड्या की गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर वह केएल राहुल को कैच दे बैठे।

इसके बाद इमाम ने तेजी से एक रन चुराने के प्रयास में विकेट गंवाया। वह रन लेने के लिये दौड़े लेकिन मिडआन पर खड़े अक्षर ने सीधे थ्रो पर गिल्लियां बिखेर दी।पाकिस्तान के दोनों प्रमुख बल्लेबाज 47 के स्कोर पर पवेलियन में थे लेकिन रिजवान और शकील ने इसके बाद संयम के साथ खेला।

इस बीच अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कप्तान रोहित शर्मा को कुछ देर के लिये मैदान से जाना पड़ा । रोहित गर्मी में असहज महसूस कर रहे थे जबकि शमी को पिंडली में कुछ परेशानी थी । दोनों हालांकि मैदान पर वापिस लौट आये जिससे भारतीय प्रशंसकों ने राहत की सांस ली।

इन सबके बीच रिजवान और शकील पाकिस्तान को 34वें ओवर में दो विकेट पर 151 रन तक ले गए। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 270 के आसपास पहुंच जायेगा लेकिन अक्षर ने रिजवान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । इसके बाद कोई बल्लेबाज लंबे समय तक टिककर खेल नहीं सका।

शकील को पंड्या ने डीप में अक्षर के हाथों लपकवाया।कुलदीप ने सलमान आगा और शाहीन शाह अफरीदी को लगातार दो गेंदों पर आउट किया हालांकि हैट्रिक नहीं ले सके। नसीम शाह उनका तीसरा शिकार बने।आखिर में खुशदिल ने 39 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें पाकिस्तानी पारी का पहला और दूसरा छक्का शामिल था। (भाषा)
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख