Hanuman Chalisa

न्यूजीलैंड की टीम को मिला गोल्डन बैट और बॉल सहित मैन ऑफ द टूर्नामेंट

WD Sports Desk
सोमवार, 10 मार्च 2025 (17:48 IST)
न्यूजीलैंड के लिए कुछ कुछ चैंपियन्स ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट साल 2003 और साल 2023 जैसा रहा। साल 2003 वनडे विश्वकप में भारत ने सभी टीमों को हरा दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराने में वह नाकाम रहा था।

वैसे ही साल 2023 के वनडे विश्वकप में भारत ने सारी टीमों को हरा लिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने दोनों मैच एक ग्रुप स्टेज और एक फाइनल नहीं जीत पाए थे। वैसे ही न्यूजीलैंड के साथ हुआ वह दोनों मैच भारत से हारी।

साल 2023 में भारत के हाथों से वनडे विश्वकप फाइनल में फिसल गया। इस विश्वकप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

न्यूजीलैंड के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मैट हैनरी को 10 विकेट लेने के लिए गोल्डन बॉल का पुरुस्कार मिला। वह भी तब जब वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए।न्यूजीलैंड के कप्तान ने माना कि मैट हेनरी की कमी उन्हें खली जो कंधे की चोट के कारण खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए थे।

सेंटनर ने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज है। हमने देखा है कि वह उन विकेटों पर भी मूवमेंट हासिल करने में सक्षम है जो ऐसी नहीं लगती कि उनसे मदद मिलेगी। इसलिए मुझे लगता है कि आज हमें इसकी कमी खली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मैटी (हेनरी) के लिए दुख है - वह टीम के लिए खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी है और वह काफी परेशान दिख रहा था। हमने बस यही कहा, चलो उसके लिए यह करते हैं। उसने इस मैच के लिए तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश की और दुर्भाग्य से वह हमारे लिए तैयार नहीं था।’’  

लेकिन न्यूजीलैंड के लिए राचिन रविंद्र ने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा वनडे विश्वकप में किया था। इस बार वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और उनको ना केवल गोल्डन बैट मिला बल्कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। उन्होंने 2 शतक लगाकर 270 रन इस टूर्नामेंट में बनाए।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख