Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को पहली चैंपियन्स ट्रॉफी जिताने वाले दादा ने कहा इस बार हम ही जीतेंगे

भारत चैंपियंस ट्राफी का प्रबल दावेदार: सौरव गांगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत को पहली चैंपियन्स ट्रॉफी जिताने वाले दादा ने कहा इस बार हम ही जीतेंगे

WD Sports Desk

, शनिवार, 8 मार्च 2025 (18:50 IST)
INDvsNZपूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है मगर इसके लिये उसे मजबूत न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
टाटा स्टील ट्रेलब्लेजर्स स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में सौरव ऑन सौरव नामक सत्र में गांगुली ने कहा, “ भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति देना या नहीं देना सरकार का निर्णय है। बीसीसीआई या भारतीय टीम का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझे लगता है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल उन पिचों पर खेलने से चूक रहे हैं, जहां अन्य टीमें मौज-मस्ती के लिए 350 रन बना रही हैं। ”

गांगुलीकी कप्तानी में भारत 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रहा और 2002 में संयुक्त विजेता बना। गांगुली को लगता है कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होने कहा “ न्यूजीलैंड शायद इस समय भारत के लिए सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी है। उनकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी बहुत मजबूत है। लेकिन मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत है। हमारे पास बेहतरीन स्पिनर भी हैं। भारत फेवरेट है। इतना कहने के बाद भी, फाइनल में कोई फेवरेट नहीं होता।”

सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए गांगुली ने कहा “ तीन आईसीसी इवेंट्स - 2023 50 ओवर का विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना अभूतपूर्व है। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। कितनी टीमें ऐसा करती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि लाल गेंद वाले क्रिकेट में टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रोहित की टीम को इस पर ध्यान देना होगा।”पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा “ यही वास्तविकता है। मुझे याद है कि राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह 600 मौकों में से 400 बार असफल हुए। जीवन में आप खुशी के समय की तुलना में अधिक निराशाजनक समय देखेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अगले दिन और मजबूत होकर उठना होगा और जीवन की ओर आगे देखना होगा। आपको अगले दिन के लिए तैयार रहना होगा और खुद पर कठोर होकर पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए कैसे अंकगणित के हिसाब से भी न्यूजीलैंड पर भारी है भारत का पलड़ा