Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दोनों टीमों पर सेमीफाइनल जीतने का दबाव होगा, अपेक्षाओं के दबाव को रोहित ने नहीं दिया तूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs australia

WD Sports Desk

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (18:06 IST)
India vs Australia Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पर दबाव को खारिज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दोनों टीमों पर जीत का बराबर दबाव होगा। भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को नहीं हराया है।
 
रोहित ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है। हम विरोधी टीम को समझते हैं कि वे कैसा खेलते हैं। हमने पिछले तीन मैचों में जिस तरह का रवैया अपनाया है, वैसे ही खेलना है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि सेमीफाइनल काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन इन दिनों ऐसे ही खेला जाता है और ये तो सेमीफाइनल है। दोनों टीमों पर जीत का दबाव होगा।’’
 
रोहित ने कहा कि आस्ट्रेलिया से कठिन चुनौती मिलेगी लेकिन उनकी टीम उसका सामना करने में सक्षम है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम इसी पर फोकस करते हैं कि एक ईकाई के रूप में, एक खिलाड़ी, एक बल्लेबाजी ईकाई, एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमें क्या करना है। इससे काफी मदद मिलती है। आस्ट्रेलिया जबर्दस्त चुनौती देगी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी टीम है। हमारे लिए अहम बात अपने प्रदर्शन पर फोकस रखना है।’’ (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy में भारत का पलड़ा भारी लेकिन 1 बार ऑस्ट्रेलिया करा चुकी है घरेलू जमीन पर चुप