Biodata Maker

प्रधानमंत्री शरीफ से पाक टीम की हार को संसद में उठाने का अनुरोध करेंगे: वरिष्ठ सरकारी अधिकारी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (11:55 IST)
Prime Minister Shehbaz Sharif : पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में देश की क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का मामला संसद और संघीय मंत्रिमंडल में उठाने का अनुरोध करेंगे। राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने जियो टीवी चैनल को कहा, ‘‘(पाकिस्तान) क्रिकेट बोर्ड एक स्वतंत्र संस्था है। वे जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं। मैं प्रधानमंत्री से कैबिनेट और संसद में इस मामले पर चर्चा करने का अनुरोध करूंगा।’’
 
इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान का अभियान न्यूजीलैंड (60 रन से) और भारत (6 विकेट से) से बड़ी हार के साथ समय से पहले समाप्त हो गया। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ उनका अंतिम ग्रुप मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब जमीनी स्तर और क्लब स्तर पर हालात निराशाजनक बने हुए हैं, पीसीबी (Pakistan Cricket Board) को खर्च किए गए पैसे के लिए जवाबदेह बनाने की जरूरत है।
 
ALSO READ: पैसे नहीं मिल रहे होते तो पाकिस्तान क्रिकेट की बात नहीं करता, शोएब अख्तर ने हार के बाद टीम और मैनेजमेंट को लताड़ा

 
उन्होंने दावा किया, ‘‘उच्च स्तर (PCB) पर होने वाले खर्च को देश और संसद के सामने लाया जाना चाहिए। सलाहकारों को पांच मिलियन रूपए का भुगतान किया जा रहा है और उन्हें मीडिया में यह स्वीकार करते हुए सुना गया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों से अनजान हैं। इसलिए वे काम न करने के लिए पैसे ले रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगर खिलाड़ियों और अधिकारियों को पीसीबी के भत्ते और विशेषाधिकारों को देखेंगे, तो आपको आश्चर्य होगा कि क्या यह पाकिस्तान है या कोई प्रगतिशील यूरोपीय देश है। ये ऐसी चीजें हैं जिन पर प्रधानमंत्री खुद ध्यान देंगे।’’  (भाषा) 


ALSO READ: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया बंदर से भी गया गुजरा, कहा इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख