बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा, टीम इंडिया के सदस्यों ने ऑरेनडेल कासल क्रिकेट क्लब में डब्ल्यूटीसी 2023 की अपनी तैयारियां शुरू की। कोहली, उमेश और सिराज को नई ट्रेनिंग किट में जॉगिंग करते हुए देखा जा सकता था जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नेट पर गेंदबाजी की।उनादकट ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे के साथ भी बात की। फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लिश काउंटी में ससेक्स की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे।#TeamIndia members begin their preparations for the #WTC23 at Arundel Castle Cricket Club. pic.twitter.com/2kvGyjWNF7
— BCCI (@BCCI) May 29, 2023
रुतुराज गायकवाड़ ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि तीन और चार जून को उनका विवाह है जिसके बाद जायसवाल को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।भारत 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में साउथम्पटन में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम से आठ विकेट से हार गया था।भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा।Captain @ImRo45 joins #TeamIndia's training session here at the Arundel Castle Cricket Club. #WTC23 pic.twitter.com/rI7S2gOZcr
— BCCI (@BCCI) May 30, 2023