Dharma Sangrah

WTC Final में 469 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, सिराज ने चटकाए 4 विकेट

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2023 (18:39 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 327/3 के स्कोर से की। पहले दिन 95 रन के स्कोर पर नाबाद लौटने वाले स्मिथ ने 229वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। दूसरे छोर पर खड़े हेड ने भी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 164 गेंदों पर 150 रन का आंकड़ा छुआ। इस जोड़ी ने दिन के शुरुआती छह ओवरों में 34 रन जोड़े, हालांकि यही आक्रामक अंदाज़ हेड के आउट होने का कारण बना।

सिराज की बाउंसर को लेग गली की ओर खेलने की कोशिश में हेड विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच दे बैठे। यह विकेट भारत के मैच में लौटने का कारण बना क्योंकि शमी ने कुछ देर बाद कैमरन ग्रीन (छह रन) को भी स्लिप में कैचआउट करवा दिया। मात्र 11 रन के बाद स्मिथ भी शार्दुल का शिकार हो गये।

लगातार गिरते विकेटों के कारण भारत रनों पर लगाम कसने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 103 ओवर में 400 रन का आंकड़ा छुआ, हालांकि अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क रन चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये। भारत को लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन विकेट और गिराने थे, लेकिन एलेक्स कैरी ने प्रत्याक्रमण करते हुए भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी।

कैरी ने पैट कमिंस के साथ आठवें विकेट के लिये 51 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। उन्होंने 115वें ओवर में छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 450 रन के पार पहुंचाया, हालांकि दो गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पगबाधा हो गये। कैरी ने हालांकि आउट होने से पहले 69 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 48 रन बना दिये।अंत में कमिंस और नेथन लायन ने भी नौ-नौ रन का योगदान दिया। सिराज ने दोनों को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 469 रन पर समाप्त की।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख