Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'469 की पिच नहीं थी ओवल की', टॉस के गलत फैसले के बाद खराब गेंदबाजों पर बरसे राहुल द्रविड़

हमें फॉलो करें '469 की पिच नहीं थी ओवल की', टॉस के गलत फैसले के बाद खराब गेंदबाजों पर बरसे राहुल द्रविड़
, रविवार, 11 जून 2023 (19:36 IST)
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल WTC Final में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रन की विशाल हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में गेंदबाजी की गलतियों को स्वीकार किया।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, "यह 469 रन वाली पिच नहीं थी। (पहले दिन) आखिरी सत्र में हमने बहुत ज्यादा रन दिये। हमें पता था कि कैसी गेंदबाजी करनी है। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन हमने शायद बल्लेबाजों को हाथ खोलने की जगह दी, खासकर (ट्रैविस) हेड को। कुछ शॉट जो हमने खेले, शायद हम और सावधान हो सकते थे।"

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने विश्व चैंपियन बनने के लिये 444 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गयी। पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, वहीं भारतीय टीम 294 रन पर सिमट गयी थी।

रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त लेने का मौका दिया, जो अंततः भारत के लिये महंगा साबित हुआ।

द्रविड़ ने कहा, "लक्ष्य तक पहुंचना हमेशा मुश्किल होने वाला था। उम्मीद हमेशा होती है, आप चाहे जितना पीछे हों। पिछले दो सालों में हमने कई टेस्ट मैचों में पिछड़ने के बाद वापसी की है। हमें एक बड़ी साझेदारी की ज़रूरत थी। हमारे पास इसके लिये बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन वे (ऑस्ट्रेलिया) ज्यादा मजबूत थे।"

बल्लेबाजों से ज्यादा इस मुकाबले में भारत की गेंदबाज़ी निराशाजनक रही। टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए भारत ने पहले सत्र में अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ शतक जड़कर मैच को भारत की पकड़ से दूर ले गये। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट भी नहीं चटका सके और ऑस्ट्रेलिया ने संतोषजनक बढ़त लेने के बाद 270/8 के स्कोर पर पारी घोषित की।

द्रविड़ ने कहा, "विकेट पर काफी घास थी और बादल छाए हुए थे (इसलिये गेंदबाजी का फैसला किया।) हमने देखा है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। अगर आपने देखा हो तो चौथे या पांचवें दिन (गेंदबाजों को) ज्यादा मदद नहीं मिली। हमने उनके शुरुआती तीन विकेट 70 रन पर गिरा दिये, लेकिन फिर मैच को हाथ से निकलने दिया।"
webdunia

इस हार के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारत का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। भारत ने 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी। पिछले 10 सालों में कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने का बावजूद भारत खिताब नहीं जीत पा रहा है। द्रविड़ का कहना है कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा।

द्रविड़ ने ट्रॉफी के सूखे पर कहा, "हम (ट्रॉफी जीतने के) करीब आ रहे हैं। हम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच रहे हैं, बस इतना है कि हम उस दिन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पा रहे। खिलाड़ियों से ज्यादा इसे कोई नहीं चाहता। उनके प्रयासों को दोष नहीं दे सकते। इस मौके पर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।"

द्रविड़ ने डब्ल्यूटीसी की तैयारियों पर कहा, "कोच के रूप में तैयारी से कभी भी खुश नहीं होंगे लेकिन यह वह वास्तविकता है जिसका हम सामना कर रहे हैं। तीन हफ्ते पहले यहां आकर अभ्यास मैच खेलना आदर्श होता, लेकिन हमें वह करना होगा जो हम कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि बहाने बनाना सही होगा।"(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली बार अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा हारे खिताबी मुकाबला, फैंस ने उठाए कप्तानी पर सवाल