Bhopal gas tragedy: भोपाल गैस त्रासदी दिवस, जानें भयावह कहानी का सच

WD Feature Desk
मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (12:24 IST)
Bhopal Gas Tragedy History: हर साल 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी दिवस मनाया जाता है। गैस त्रासदी का भयावह दिन, जिसके बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है। आज ही के दिन 3 दिसंबर 1984 की रात्रि में इस रात ने हजारों लोगों को अपने मौत की आगोश में सुला लिया था। इस दिन को हम सभी भोपाल गैस त्रासदी दिवस के नाम से जानते हैं। 
 
Highlights
कहा जाता है कि इस हादसे के बाद यूनियन कार्बाइड के प्रमुख अधिकारी वॉरेन एंडरसन रातोंरात भारत छोड़कर अमेरिका फरार हो गए और इसके बाद से फिर कभी भारत नहीं लौटें थे। हालांकि यूनियन कार्बाइड लिमिटेड के तत्‍कालीन मुखिया और इस त्रासदी के मुख्‍य आरोपी रहे एंडरसन की 29 सितंबर 2014 को मृत्यु हो गई थी, अब इस त्रासदी का मुख्‍य आरोपी इस दुनिया में नहीं है। 
 
 इस रात भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकली जहरीली गैस के रिसाव से समूचे शहर में मौत का तांडव मचा दिया था। आज भी उस घटना की चपेट में आए कई लोग आज भी इस दर्द झेल रहे हैं, और अपने अपंगता का दुख उन्‍हें आज भी उतनी ही पीड़ा दे रहा है। आज भी लोगों के दिल में वहीं दर्द, तथा न्याय की आस में जोड़े हुए हाथ दिखाई पड़ते हैं, और उनके अपनों को खोने का गम शायद कोई भर भी नहीं सकता। 
 
3 दिसंबर वो तारीख शायद उसी दिन हमेशा के लिए मिट गई होती ताकि हर साल आकर घावों को फिर से जिंदा नहीं कर पाती। और शायद यह घाव जल्दी भर जाता है। लेकिन हर साल 3 दिसंबर आती है एक नई उम्‍मीद की आस होती है कि अब न्‍याय मिलेगा। 
 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक माना जाता हैं कि मिथाइल आइसोसाइनेट गैस और दूसरी जहरीली रसायन के कारण उस रात यानि 3 दिसंबर को हुए हादसे में करीबन 5 लाख 58 हजार 125 लोग इस घटना की चपेट में आ गए थे और जिससे कुछ ही दिनों में 25 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थीं। तथा एक स्‍टडी में यह पाया गया था कि उस समय जन्‍म के बाद से ही करीब 2500 से ज्‍यादा बच्‍चे विकृति का शिकार हो गए। तो करीब 1700 से अधिक बच्‍चे जन्‍म से ही विकृति पैदा हुए। 
 
आज भी 3 दिसंबर, 1984 का भोपाल में घटी दुर्घटना का यह दिन पूरी दुनिया के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना के रूप जानी जाती है। तथा भोपाल में 3 दिसंबर को आधी रात के बाद सुबह यूनियन कार्बाइड की फैक्टरी से निकली जहरीली गैस जो कि मिक/ मिथाइल आइसो साइनाइट थीं, और इसने हजारों लोगों को काल के रूप में गहरी नींद में सुलाकर उनकी जानें ले ली थी। और आज भोपाल इस हादसे से पूर्णतया उबर नहीं पाया है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: टेंशन मिटाने के लिए करिए बॉक्स ब्रीदिंग, तनावमुक्त रहने के लिए ये है प्रभावी तकनीक
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

कौन था वह राजकुमार, जिसकी हत्या विश्व युद्ध का कारण बन गई? जानिए कैसे हुई World War 1 की शुरुआत

कौन हैं भारत के सबसे अमीर मुस्लिम? भारत के सबसे बड़े दानवीर का खिताब भी है इनके नाम

डॉलर या पाउंड नहीं, ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानिए इसके मुकाबले कहां ठहरता है आपका रुपया

बरसात के मौसम में ये 5 आसान योगासन कर सकते हैं आपकी इम्युनिटी की रक्षा

सदाबहार की पत्तियां चबाकर खाने के ये 7 फायदे नहीं जानते होंगे आप

सभी देखें

नवीनतम

Tuslidas Jayanti: तुलसीदास के 3 चुनिंदा दोहे जिनमें छुपा है श्रीराम जैसा जीवन जीने का रहस्य

गोस्वामी तुलसीदास जयंती, जानें जीवन परिचय, पूजा का शुभ मुहूर्त और प्रमुख रचनाएं

हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं... Friendship Day पर अपने जिगरी दोस्तों को भेजें ये अनमोल शायरी

हिन्दी साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती, जानें 10 प्रसिद्ध कहानियां

कौन सा शहर था दिल्ली से पहले देश की राजधानी और क्यों हुआ बदलाव?

अगला लेख