Pravasi Bharatiya Divas: कब हुई प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत, 2025 में कहां मनाया जाएगा, पढ़ें खास जानकारी

WD Feature Desk
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (10:40 IST)
Today Pravasi Bharatiya Diwas : आज, 9 जनवरी 2025 को भारत के PM नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में...
 
Highlights
प्रवासी भारतीय दिवस 2025 कहां मनाया जा रहा है: वर्ष 2025 में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन इस बार भुवनेश्वर में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सत्तर से अधिक देशों के 3000 से ज्यादा प्रवासी भारतीय भी भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन होगी, जो दिल्ली के निजामुद्दीन से रवाना होगी और 3 सप्ताह की अवधि के लिए पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी। 
 
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ गहरे संबंध जोह़ना तथा भारत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने हेतु एक अनूठा कहा जा सकता है। इस बार भुवनेश्वर के जनता मैदान में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू एक वर्चुअल संबोधन देंगी। इस अवसर पर तीन दिवसीय यह भव्य आयोजन होगा, जो 8 से 10 जनवरी तक चलेगा।  तथा इसके समापन सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होकर प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करेंगी।
 
प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई: हर साल 9 जनवरी को भारत सरकार द्वारा 'प्रवासी भारतीय दिवस' मनाया जाता है। बता दें कि सन् 1915 में इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश यानि भारत वापस आए थे। अत: प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ने के उद्देश्य से राजधानी दिल्ली में 9 से 11 जनवरी 2003 के बीच पहला 'प्रवासी भारतीय दिवस' का आयोजन हुआ था।
 
प्रवासी भारतीय दिवस पर क्या किया जाता है: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस के इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। और तभी से यानि वर्ष 2003 से ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रायः तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और इसमें अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले भारतवंशियों का सम्मान किया जाता है। साथ ही उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया जाता है।
 
प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, भावना, अभिव्यक्ति, देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। तथा विश्व के सभी देशों में अप्रवासी भारतीयों का नेटवर्क बनाना और आगामी युवा पीढ़ी को अप्रवासियों से जोड़ना है।

साथ ही साथ भारत से बाहर विदेशों में रह रहे तथा मेहनत-मजदूरी करके अपनी जीविका चला रहे श्रमजीवी लोगों के जीवन में आने वाली कठिनाइयां जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करना है। साथ ही अनिवासियों को भारत के प्रति आकर्षित करने और उन्हें यहां निवेश के अवसर प्रदान करने की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य होता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

हिंदी भाषा का गुणगान करती इस कविता को सुनाकर खूब मिलेगी तारीफ

देश में हर तीसरी मौत के पीछे हार्ट अटैक, रिपोर्ट में सामने आई डरावनी तस्वीर, क्‍या कहा डॉक्‍टरों ने?

डॉक्टर, IPS, IAS के साथ 20 से ज्यादा डिग्रियां, जानिए कौन हैं भारत के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति

हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने के लिए ऐसे करें की तैयारी

AI रिवॉल्‍यूएशन Human Mind और अलग-थलग पड़ी मनुष्‍य चेतना के सवाल

सभी देखें

नवीनतम

14 September Hindi Day: 'हेय' की नहीं 'हित' की भाषा है हिन्दी

नेपाल में न्यायालय भी क्यों है जनता के निशाने पर?

Hindi Diwas 2025: भारत की पहचान है हिन्दी, पढ़ें हिन्दी दिवस पर सबसे बेहतरीन और रोचक निबंध

स्त्री और पुरुष दोनों ही संपूर्ण मनुष्य हैं!

लॉन्ग लाइफ और हेल्दी हार्ट के लिए रोज खाएं ये ड्राई फ्रूट, मिलेगा जबरदस्त फायदा

अगला लेख