15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एंकरिंग/मंच संचालन स्क्रिप्ट हिंदी में

WD Feature Desk
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (16:11 IST)
15th august anchoring script in hindi: हर वर्ष 15 अगस्त को हम सभी भारतीय मिलकर स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर को हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह दिन सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि हमारे देश के ब्रिटिश शासन से मुक्ति और एक आज़ाद राष्ट्र के रूप में नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। यह अवसर न केवल हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और त्याग की याद दिलाता है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य के निर्माण की दिशा में उठाया गया पहला कदम भी दर्शाता है।
 
देशभर के शैक्षणिक संस्थान, विद्यालय, और संगठन इस दिन को बेहद सम्मान और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाते हैं। इस दौरान तिरंगा फहराया जाता है, राष्ट्रगान गाया जाता है और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके माध्यम से युवा पीढ़ी को देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रेरणादायक गाथाओं से अवगत कराया जाता है।
 
इस मौके पर मंच संचालन करने वाले युवा एंकर अपनी शानदार प्रस्तुति और ओजपूर्ण आवाज़ से पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग देते हैं। यदि आप भी इस बार 15 अगस्त के अवसर पर किसी कार्यक्रम का संचालन करने वाले हैं, तो आपके लिए एक प्रभावशाली और यादगार एंकरिंग स्क्रिप्ट तैयार करना जरूरी है। इसलिए, हमने आपके लिए उपयोगी सुझावों और उदाहरण स्क्रिप्ट्स का एक संग्रह तैयार किया है, जिसे पढ़कर आप खुद को बेहतर तरीके से मंच के लिए तैयार कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
 
15 अगस्त के लिए एंकरिंग स्क्रिप्ट: Anchoring Script For 15 August
 
स्क्रिप्ट की शुरुआत (Welcome Note):
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है। 
"नमस्कार, जय हिंद!
मैं __________ (अपना नाम बताएं), आप सभी का इस पावन अवसर पर हार्दिक स्वागत करता/करती हूँ। आज हम यहाँ एक ऐसे ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, जिसने हमें गुलामी की जंजीरों से आज़ाद कराया। आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, अपने विचार व्यक्त कर पा रहे हैं, यह हमारे पूर्वजों के संघर्ष का परिणाम है। आइए आज उन सभी known और unknown वीरों को नमन करें, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।"
 
झंडावंदन की घोषणा:
"अब वह गौरवपूर्ण क्षण आ गया है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। मैं हमारे मुख्य अतिथि ___________ जी से अनुरोध करता/करती हूँ कि वे मंच पर आएं और तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान की शुरुआत करें।
(झंडारोहण और राष्ट्रगान के दौरान मौन और सम्मान बनाए रखें।)"
 
राष्ट्रगान के बाद:
"धन्यवाद! यह तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, यह हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारे गौरव का प्रतीक है। जब यह हवा में लहराता है, तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।"
 
मुख्य भाषण/गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन:
"अब मैं मंच पर आमंत्रित करना चाहूँगा/चाहूँगी हमारे मुख्य अतिथि ___________ जी को, जो आज़ादी के इस खास मौके पर अपने प्रेरणादायक विचारों से हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।
(अतिथि का भाषण समाप्त होने के बाद...)
धन्यवाद ________ जी, आपके विचार न केवल देशभक्ति से ओतप्रोत थे बल्कि हम सभी को अपने कर्तव्यों की याद भी दिला गए।"
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत:
"अब बारी है उस रंगारंग कार्यक्रम की, जो हमारे इस आयोजन को और भी जीवंत बना देगा। देशभक्ति सिर्फ किताबों में पढ़ी जाने वाली चीज नहीं, वह दिल में महसूस की जाती है, गीतों में गाई जाती है और नृत्य में अभिव्यक्त होती है।
तो आइए, सबसे पहले मंच पर आ रही हैं कक्षा ___ की छात्राएँ, जो प्रस्तुत करेंगी एक शानदार देशभक्ति नृत्य... स्वागत करें तालियों से!"
 
बीच-बीच में जोड़ने वाली पंक्तियाँ (Transition Lines):
 
"हर प्रस्तुति के साथ आज़ादी के रंग और भी गहरे होते जा रहे हैं।"
 
"एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ धन्यवाद उन प्रतिभागियों का, जिन्होंने मंच पर देशभक्ति का जादू बिखेरा।"
 
"15 अगस्त हमें यह याद दिलाने का दिन है कि आज़ादी सिर्फ एक अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी भी है।"
 
देशभक्ति शायरी/कविता (ऐच्छिक रूप से):
"सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुए-कातिल में है।
वक़्त आ गया है कि हम सिर्फ़ बोलें नहीं,
बल्कि अपने भारत को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएँ।"
 
अंतिम धन्यवाद और समापन:
"आज का दिन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमने आज सिर्फ तिरंगा नहीं फहराया, बल्कि अपने भीतर की देशभक्ति को भी जागृत किया है।
कार्यक्रम के समापन पर मैं आप सभी दर्शकों, प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों का हृदय से आभार प्रकट करता/करती हूँ।
आइए, हम सब यह संकल्प लें कि हम अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और अपने भारत को और भी सशक्त और स्वच्छ बनाएंगे।
जय हिंद! वंदे मातरम्!"
ALSO READ: वो कहानी, जो हर भारतीय को याद है: 15 अगस्त की गाथा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत-PAK मैच पर पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ने की बॉयकॉट की अपील, केजरीवाल की धमकी- मैच न दिखाएं, BCCI अफसर नहीं जाएंगे दुबई

ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद, नशे में अपनी ही मां की कर दी थी हत्‍या

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड : आरोपी सोनम ने मांगी जमानत, दायर की याचिका, चार्जशीट को लेकर किया यह दावा

पहले सुनी युवक की फरियाद, फिर लगाया गले, जानें सीएम डॉ. मोहन ने किस मामले में किया फैसला ऑन द स्पॉट?

अब तक 6 करोड़ से ज्‍यादा ITR Return दाखिल, अगर चूके तारीख तो लगेगा इतना जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: PM मोदी ने असम में 18530 करोड़ से ज्‍यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

काशी पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार ने मणिकर्णिका घाट पर साधना कर किया गंगा स्नान, बोले- भारत को घोषित हिंदू राष्ट्र बनाना जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा आज, 18530 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नेपाल में हालात हुए सामान्‍य, SSB बॉर्डर पर रख रहा निगाह

नेपाल के राष्ट्रपति ने संसद भंग की, मार्च में नए चुनाव कराए जाएंगे, राजनीतिक दलों ने की आलोचना

अगला लेख