15th August 2024 : 11 अगस्त क्रांतिकारी खुदीराम बोस की शहादत की कहानी

WD Feature Desk
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (09:54 IST)
Highlights  
 
देशभक्त खुदीराम बोस की पुण्यतिथि।
जानें क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जीवनगाथा।
इतिहासकारों की नजर से जानें खुदीराम बोस की कहानी।

ALSO READ: 15 अगस्त से जुड़ी 10 रोचक बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप

Khudiram Bose : भारतीय स्वाधीनता संग्राम का इतिहास क्रांतिकारियों के सैकड़ों साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है। इनमें से एक महान क्रांतिकारी के नाम 11 अगस्त का दिन इतिहास में एक विशेष स्वतंत्रता सेनानी के रूप में दर्ज है। यह भारत की आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले एक स्वतंत्रता वीर की कहानी हैं, जिन्हें हम सभी खुदीराम बोस के नाम से जानते है। 
 
जीवन और शिक्षा : ऐसे वीर क्रांतिकारी खुदीराम बोस का जन्म पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में 03 दिसंबर 1889 को त्रैलोक्यनाथ बोस के यहां हुआ था। उनमें देश को आजाद कराने की ऐसी लगन लगी कि उन्होंने नौवीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और स्वदेशी आंदोलन में कूद पड़े। इसके बाद वे रिवॉल्यूशनरी पार्टी के सदस्य बने और वंदे मातरम् पैम्फलेट वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में चलाए गए आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
 
खुदीराम बोस की साहसिक जीवनगाथा : इतिहासवेत्ता मालती मलिक के अनुसार 28 फरवरी 1906 को वे गिरफ्तार कर लिए गए लेकिन वे कैद से भाग निकले। लगभग 2 महीने बाद अप्रैल में वे फिर से पकड़े गए। 16 मई 1906 को उन्हें रिहा कर दिया गया। 6 दिसंबर 1907 को खुदीराम ने नारायगढ़ रेलवे स्टेशन पर बंगाल के गवर्नर की विशेष ट्रेन पर हमला किया, परंतु गवर्नर बच गया। सन् 1908 में उन्होंने दो अंग्रेज अधिकारियों वाट्सन और पैम्फायल्ट फुलर पर बम से हमला किया लेकिन वे भी बच निकले।

खुदीराम बोस मुजफ्फरपुर के सेशन जज से बेहद खफा थे, क्योंकि उसने बंगाल के कई देशभक्तों को कड़ी सजा दी थी। उन्होंने अपने साथी प्रफुल्लचंद चाकी के साथ मिलकर सेशन जज किंग्सफोर्ड से बदला लेने की योजना बनाई और दोनों मुजफ्फरपुर आए और 30 अप्रैल 1908 को सेशन जज की गाड़ी पर बम फेंक दिया, लेकिन उस समय गाड़ी में किंग्सफोर्ड की जगह उसकी परिचित दो यूरोपीय महिला कैनेडी और उसकी बेटी सवार थी।

किंग्सफोर्ड के धोखे में दोनों महिलाएं मारी गई, जिसका खुदीराम और प्रफुल्ल चंद चाकी को बेहद अफसोस हुआ। फिर अंग्रेज पुलिस उनके पीछे लगी गई और उन्हें वैनी रेलवे स्टेशन पर घेर लिया। अपने को पुलिस से घिरा देख प्रफुल्लचंद चाकी ने खुद को गोली मारकर अपनी शहादत दे दी जबकि खुदीराम बोस पकड़े गए। और 11 अगस्त 1908 को उन्हें मुजफ्फरपुर जेल में फांसी दे दी गई। उस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल थी।

ALSO READ: 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस पर जानें भारतीय तिरंगे का इतिहास
 
इतिहास की नजर से : फांसी के बाद खुदीराम बोस इतने लोकप्रिय हो गए कि बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे। इतिहासवेत्ता शिरोल के अनुसार बंगाल के राष्ट्रवादियों के लिए वह वीर शहीद और अनुकरणीय हो गया। विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों ने शोक मनाया। कई दिन तक स्कूल बंद रहे और नौजवान ऐसी धोती पहनने लगे जिनकी किनारी पर 'खुदीराम' लिखा होता था। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन उस उम्र में देश के समर्पित कर दिया, जब एक युवा अपने करियर बनाने को लेकर असमंजस में रहता है और अच्छे जीवनयापन के सपने देखता है, लेकिन खुदीराम बोस के बलिदान ने 11 अगस्त, 1908 का दिन इतिहास में दर्ज करा दिया। 
 
भारतीय क्रांतिकारियों की सूची में ऐसा ही एक नाम है स्वर्णअक्षरों में अंकित हैं, वे हैं खुदीराम बोस। जो मात्र इतनी कम उम्र में ही देश को आजाद करने के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। कुछ इतिहासकारों की मानें तो वे खुदीराम बोस को वे देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी और देशभक्त मानते हैं। जो मात्र 19 साल की उम्र में देश को अंग्रेजों की हुकूमत से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करते हुए सूली पर चढ़ गए थे। 

ALSO READ: 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें देशभक्ति से भरे 23 दमदार फिल्मी डायलॉग्स, सुनकर होगा गर्व

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हरियाणा में रिश्तों की जंग, कहीं बहन-भाई तो कहीं दादा-पोते के बीच में दिखेगा ‍मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में भाजपा ने उतारे 2 मुस्लिम प्रत्याशी, विनेश को टक्कर देंगे कैप्टन योगेश बैरागी

Live : नायब सिंह सैनी ने लाडवा से भरा नामांकन

अमित शाह बोले, साइबर सुरक्षा के बिना देश की प्रगति संभव नहीं

कहां है बार के CCTV फुटेज? BJP अध्यक्ष बाबनकुले के बेटे की कार से हुई टक्कर पर भड़के संजय राउत

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, एम्स में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर

अगला लेख