ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने आतंकियों की खात्मे का संकल्प ले लिया है। अब सेना ढूंढकर-ढूंढकर आतंकियों का खात्म कर रही है। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में एक हाईप्रोफाइल मुठभेड़ का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। ड्रोन फुटेज में तीन आतंकियों को शेड में छिपे देखा गया।
एक आतंकवादी को कांक्रीट के खंभे के पीछे राइफल लिए खड़ा पाया गया जबकि अन्य दो टूटे हुए टिन के शेड में बैठे थे। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुआ।
<
ఉగ్రవాదుల చివరి క్షణాలు.. డ్రోన్ ఫుటేజ్
జమ్మూకశ్మీర్ - ట్రాల్లో ఒక షెడ్లో దాక్కున్న ముగ్గురు జైషే మహమ్మద్ ఉగ్రవాదులు
मीडिया खबरों के मुताबिक इन तीनों आतंकियों ने शुरुआत में एक स्थानीय घर में शरण ली थी, लेकिन सेना और पुलिस की संयुक्त घेराबंदी के चलते उन्हें बाहर निकलना पड़ा। इसके बाद आतंकियों को शेड में छिपते देखा गया, जहां ड्रोन ने उनकी लोकेशन सटीक पकड़ ली और फिर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।