Operation Sindoor : सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर MEA का बड़ा बयान, बातचीत का हिस्सा नहीं था टैरिफ का मुद्दा

भारत ने कहा- पाकिस्तान से सिर्फ होगी द्‍पिक्षीय बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 मई 2025 (18:59 IST)
भारत ने गुरुवार को अमेरिका के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने हुए संघर्षविराम में अमेरिका की टैरिफ नीति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अमेरिकी प्रशासन ने न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा टैरिफ की धमकी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की और यही संघर्षविराम का आधार बना।
ALSO READ: EPFO से लेकर UPI तक, 1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर
भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि टैरिफ का मुद्दा कभी भी चर्चा का हिस्सा नहीं रहा। हालांकि भारत का कहना है कि 7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जो सीमित संघर्ष हुआ, वह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टैरिफ के मुद्दे पर जवाब दिया। MEA ने कहा कि इस महीने भारत-पाक के साथ हुए सीजफायर के लिए अमेरिका से हुई चर्चा में टैरिफ बातचीत का हिस्सा नहीं था। भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन ने यूएस की संघीय अदालत को बताया कि टैरिफ की चेतावनी ने यूएस को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में सहायता की।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम हमेशा से कहते आए थे कि हालिया संघर्ष के थमने का कारण भारत और पाकिस्तान की आपसी बातचीत थी, कोई और वजह नहीं थी। इस बातचीत का हिस्सा टैरिफ नहीं था। MEA ने यूएस द्वारा स्टूडेंट वीजा पर लगाई गई अस्थायी रोक को लेकर कहा कि साल 2023-24 में 3 लाख 30 हजार से ज्यादा छात्र अमेरिका पढ़ने गए थे। हाल में वीजा मैटर को लेकर कुछ गतिविधियां हुई हैं। वीजा देना किसी देश का Sovereign अधिकार है, लेकिन भारतीय छात्रों की सुरक्षा हमारी चिंता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे भारतीय छात्रों का वीजा एप्लीकेशन मेरिट पर तय होगा। 
 
पाकिस्तान से सिर्फ द्विपक्षीय बात
पाकिस्तान के साथ भारत का कोई भी संबंध या संवाद केवल द्विपक्षीय होगा। उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट कर चुके हैं कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान को उन आतंकियों को भारत के हवाले करना होगा जिनकी सूची हमने वर्षों पहले उन्हें दी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई चर्चा होगी, तो सिर्फ यह कि पाकिस्तान पीओके कब खाली कर रहा है और उसे भारत को लौटा रहा है। Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख