भुट्टे के चटपटे लाजवाब कटलेट

Webdunia
सामग्री :

ताजे नरम भुट्टे 8-10, आलू 4 उबाले हुए, ब्रेड के टुकड़े 4, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, नमक, लालमिर्च, अमचूर स्वादानुसार, हल्दी जरा-सी, तेल तलने के लिए 400 ग्राम। कार्न फ्लोर (अरारोट, बेसन तीनों में से एक) 200 ग्राम।

विधि :

भुट्टों को धोकर कीस लें फिर उन्हें मिक्सर में पीस लें। उसे एक थाली में रखें, फिर आलुओं को छीलकर मसल लें और उसमें डालें। ब्रेड को भी मसलकर उसमें डालें खूब मिलाएं। अब सारे मसाले डाल दें। साथ ही हरा धनिया हरी मिर्च, अदरक बारीक काटकर डाल दें, फिर मिलाएं। अब उनके गोले या पेड़ेनुमा बनाएं। दूसरी थाली में ऊपर लिखे तीनों पदार्थों में से एक को पानी डालकर घोल गाढ़ा बनाएं। उसमें भी नमक-मिर्च डालें।

दूसरी ओर कड़ाही चढ़ाकर तेल को गर्म करें। उसमें गोले या टिकिया को घोल में डुबोकर तलें। धीमी आग पर गुलाबी लाल होने पर इन्हें निकालकर रखती जाएं। हल्की ठंडी होने पर प्लेटों पर सजाएं। उसके ऊपर खट्टी-मीठी चटनी डालकर मेहमानों को पेश करें। चाहें तो आप इनके ऊपर दही में मसाला डालकर भी दे सकती हैं। लीजिए भुट्टे के चटपटे लाजवाब कटलेट तैयार है।
Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

ये है आज का चटपटा चुटकुला : दो सगे भाइयों के पिता अलग-अलग कैसे ?

खाने में नमक की जगह मिलाएं ये चीज़ें, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कम

महंगे हेयर मास्क छोड़ें, घर में रखी इन 5 चीजों से पाएं खूबसूरत बाल!

बाल गीत : पके आम का रस

डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान हैं ये 3 तरह की रोटियां