Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए बनाएं ये खास डिशेज, होगी खुशी दोगुनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें What to cook for dad

WD Feature Desk

, शनिवार, 14 जून 2025 (12:00 IST)
Fathers Day 2025 : पितृ दिवस या फादर्स डे एक खास अवसर होता है जब हम अपने पिता को उनके प्यार, त्याग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं। इस दिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए अगर उनकी पसंदीदा डिशेज खुद बना कर परोसी जाएं, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।
 
यहां फादर्स डे के अवसर पर कुछ खास और आसान डिशेज की लिस्ट दी जा रही है जो आप इस बार फादर्स डे (15 जून) पर बना सकते हैं, उनके स्वाद के अनुसार चाहे वे मिठाई पसंद करते हों, तीखा खाना या कुछ हेल्दी। इसके अलावा आप खाने के साथ पापा के पसंदीदा गानों की बैकग्राउंड प्लेलिस्ट बनाएं या एक छोटा सा हाथ से लिखा नोट या कार्ड टेबल पर रखें - इससे दिन और खास बन जाएगा।
 
फादर्स डे पर बनाएं ये खास डिशेज...
1. पनीर बटर मसाला
• यदि आपके पापा को रिच और क्रीमी डिश पसंद है तो यह बेस्ट चॉइस है। घर पर काजू-पेस्ट और फ्रेश क्रीम से बनाएं पनीर बटर मसाला। 
• सर्व करें: नान, पराठा या जीरा राइस के साथ।
 
2. शाम की स्पेशल चाय के साथ आलू टिक्की या पनीर टिक्का
• तीखा, कुरकुरा और दिल से देसी।
• एयर फ्रायर में बना सकते हैं ताकि यह हेल्दी भी रहे।
• साथ ही परोसे: हरी चटनी या इमली की मीठी चटनी।
 
3. बिरयानी (वेज/चिकन/मटन - जो पापा को पसंद हो)
• यह एक खास अवसर के लिए बनी रॉयल डिश है।
• गरम मसालों की खुशबू और तले प्याज़ से गार्निश करें।
• रायता और सलाद के साथ सर्व करें।
 
4. गुलाब जामुन / रसगुल्ला / खीर - कुछ मीठा हो जाए...
• अगर आपके पापा को मीठा पसंद है, तो:
• चावल या साबूदाना की खीर।
• इंस्टेंट मिक्स या घर के बनाए हुए गुलाब जामुन।
• शाही टुकड़ा - थोड़ा रिच, थोड़ा ट्रेडिशनल।
 
5. हेल्दी ऑप्शन: मूंग दाल चीला या ओट्स उपमा
• अगर पापा हेल्थ कॉन्शस हैं तो स्वाद और सेहत का बैलेंस जरूरी है।
• मूंग दाल चीला या ओट्स उपमा बनाकर दही, ग्रीन चटनी और सलाद के साथ परोसें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21 जून: अंतरराष्ट्रीय योग एवं संगीत दिवस, जानें इसकी 3 खास बातें