नवाबों के शहर लखनऊ का रॉयल स्वाद

मुस्कुराइए आप नवाबी स्वाद की नगरी लखनऊ में हैं..

खुशबू जैसानी
गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (15:09 IST)
नवाबों के शहर में मशहूर हेरिटेज घूमने के साथ लोग वहां के स्वाद के भी दीवाने है। लखनऊ के ट्रेडिशनल फूड को  नवाबों के समय से ही काफी पसंद किया जा रहा है। यहां के स्वाद में ही रॉयल फील आता है। उस समय के रॉयल शेफ और बावर्चियों को खासतौर पर ट्रेनिंग दी जाती थी कि किस तरह वह खाने में नवाबी स्वाद ला सकते है। जब भी लोग लखनऊ जाते है तो उनका मन वहां की शालीनता के साथ महंगे ज़ायकों का आनंद लेने को भी उतारू रहता है।
 
लखनऊ का खाना मन खुश कर देता है और खासकर अगर आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो बात ही अलग है। नवाबी स्वाद के इस खज़ाने में गलावटी कबाब, टुंडे कबाब, लखनवी बिरयानी, पाया निहारी, टोकरी चाट, रोगन जोश, शीरमाल, कुलचा, वर्की पराठा, कोरमा, कालिया और भी कई लज़ीज़ व्यंजन शामिल हैं। लखनऊ में ज़्यादातर डिश "दम स्टाइल" के साथ धीमी आंच पर पकाए जाते हैं। साथ ही लखनवी डिश में अलग-अलग प्रकार के मसालों का बेहतरीन तरीके से तालमेल बैठाया जाता है।

खुशबूदार मसाले जैसे केसर, लाल मिर्च, इलायची, दालचीनी का डिश में मेलजोल लखनवी व्यंजनों को यूनिक बना देता है। लखनवी ज़ायका सिर्फ मिर्च मसालों के कारण ही सवादिष्ट नहीं बनते, बल्कि इन्हे बनाने का कुछ अलग सा नवाबी अंदाज़ और पेश करने का तरीका भी अहम भूमिका निभाते हैं। लखनऊ में शेफ के हाथो में जादू तो है ही और इससे भी हटकर उनकी काफी सालों की मेहनत व्यंजनों में स्वाद का रस घोल देती है। लखनवी पकवानों की ये कला आज की बात नहीं, बल्कि स्वाद का ये सिलसिला काफी पुरानी पीढ़ियों से चला आ रहा है।
अगर आज के नए शेफ की बात करें तो वे अपनी पुरानी लखनवी तरकीब को ज़िंदा रखते हुए कई नई डिश लेकर आ रहे हैं। कोई कितने भी बड़े रेस्त्रां में चले जाए लेकिन भारतीय लोगों को असली मज़ा तो स्ट्रीट फूड खाने में ही आता है। लखनवी चाट के मामले में तो भारत पहले नंबर पर आता है।लखनऊ के  विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट कबाब तो वाकई काबिले तारीफ हैं। मेनकोर्स से पहले नवाबो वाले अंदाज़ का लुफ्त इन कबाब को खाकर उठाया जा सकता है।

यहां पर मीट को अनोखे मसालों के मिश्रण में मैरीनेट करके ग्रिल पर पकाया जाता है। इसके अलावा बारबेक्यू ग्रिल या फिर तंदूर में भी इनको कुछ अलग अंदाज़ में तैयार किया जाता है। वेजीटेरिअन के लिए भी कई तरह के कबाब लखनऊ में प्रसिद्ध हैं। जैसे दालचा, कथल, ज़मिखंड के कबाब का बेमिसाल ज़ायका वेजीटेरियंस को खूब पसंद आता है। अगर आप भी लखनऊ जाने वाले हैं तो इन कबाब का लुफ्त उठाना बिलकुल ना भूले खासकर टुंडे कबाब को तो बिलकुल नहीं भूलना। मुस्कुराइए आप नवाबी स्वाद की नगरी लखनऊ में हैं...

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

सभी देखें

नवीनतम

यमुना में जहर डालने के आरोप की राजनीति डरावनी

उपन्यास के बहाने समय के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

Vastu Tips: घर के वास्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है या नहीं?

World Cancer Day 2025: कैंसर से बचने के उपाय और कैसे होता है यह रोग, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

बसन्त पंचमी पर बेटी का हुआ है जन्म तो दीजिए उसे मां सरस्वती के नामों से प्रेरित ये सुंदर नाम

अगला लेख