तुलसी जयंती पर विशेष

जन-जन के रचनाकार तुलसी

jitendra
NDND
आज से चार सौ साल पूर्व सोलहवीं शताब्‍दी में मुगल सम्राट अकबर के जमाने में जन्‍मे कवि और दार्शनिक तुलसीदास की रचनाएँ आज चार सदी बाद भी भारतीय समाज के अंतर्मन और उसके सांस्‍कृतिक-मनोवैज्ञानिक मानस का सर्वाधिक विश्‍वसनीय चित्रण है।

हिंदी में कोई काव्‍य कृति इतनी लोकप्रिय नहीं हुई, जितना कि तुलसीदास रचित 'रामचरितमानस'। आज भी रामचरितमानस श्‍वास की तरह प्रत्‍येक हिंदू परिवार का अभिन्‍न अंग है। विशुद्ध अवधी में की गई कविताई घर-घर में बोली जाती है, रामचरितमास का पाठ होता है। साहित्‍य तो बहुत कुछ सृजित किया जाता रहा है, लेकिन बहुत कम चीजें इस तरह बरसों-बरस भारतीय मनीषा में स्‍थायित्‍व पाती हैं, जैसाकि तुलसी के साथ दिखता है।

उस दौर का साहित्‍य सिर्फ समाज का चित्रण या आसपास दिख रही चीजों की एक यथार्थ तस्‍वीर दिखाना भर नहीं था। अपनी रचनाओं के माध्‍यम से वे समाज में आदर्शों की प्रस्‍थापना करते हैं, न्‍याय और नैतिकता के मार्ग से विचलित मनुष्‍य का मार्ग प्रशस्‍त करने का काम करते हैं। कबीर, सूर, तुलसी सभी की रचनाओं में यह बात दृष्टिगोचर होती है। रामचरितमानस सिर्फ राम की कथा भर नहीं है, बल्कि राम कथा के बहाने तत्‍कालीन समाज का बहुत यथार्थ और सजीव चित्रण है। समाज की विसंगतियों पर कटाक्ष है और सम्राटों की सत्‍ता पर भी प्रहार करने वाला है। रामचरितमानस के बहाने तुलसीदास अकबर पर भी व्‍यंग्‍य करने से नहीं चूके हैं। वे लिखते हैं -

जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी,
सो नृप अवस नरक अधिकारी ।
लेकिन आम जनता के सहज-सरल जीवन और सम्राटों के वैभव के प्रति उनकी निस्‍पृहता का जिक्र भी उतनी ही सरलता से तुलसी करते हैं, जब वे कहते हैं - 'कोई नृप होई हमहु का हानि।'

आज चार सौ साल बाद भी तुलसी पर निरंतर शोध और अध्‍ययन हो रहे हैं। वह आज भी बुद्धिजीवियों और चिंतकों के प्रिय हैं। तुलसीदास वास्‍तव में सिर्फ रचनाकार नहीं थे। वे एक संत और दार्शनिक भी थे, जो व्‍यापक समाज की हित चिंता से प्रेरित थे। तुलसीदास अपने आप में अनूठे थे। न तो उनके पहले और न ही उनके बाद उस कद और ऊर्जा वाला कोई दूसरा व्‍यक्ति हुआ। तुलसीदास और उनकी कृतियाँ इस बात का यथार्थ प्रमाण है कि समय की गति में वही बच पाता है, जिसकी जड़ें आम जनमानस में गहरी होती हैं। जो जन-जन का रचनाकार होता है। तुलसी ऐसे ही थे।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा

हेयर ट्रांसप्लांट ने लील ली 2 जिंदगियां, जानिए कितनी सेफ है ये सर्जरी, संभावित खतरे और किन लोगों को नहीं करवाना चाहिए ट्रांसप्लांट

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

सभी देखें

नवीनतम

अपनी बेटी को दें वेदों से प्रेरित सुंदर नाम, जानें उनके गहरे अर्थ

घर के चिराग को दें वेदों से प्रभावित नाम, दीजिए बेटे के जीवन को एक सार्थक शुरुआत

प्रधानमंत्री का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध मानक

मोहब्बत, जिंदगी और सियासत पर राहत इंदौरी के 20 दमदार और मोटिवेशनल शेर

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान