अहमदाबाद। गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का बुधवार को प्रस्तावित गुजरात दौरा राज्य में जारी भारी बारिश के चलते स्थगित हो गया है।
भाजपा की गुजरात इकाई के मीडिया समन्वयक जुबिन अशर ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का बुधवार को प्रस्तावित दौरा राज्य में जारी भारी बारिश के चलते स्थगित हो गया है।
उन्होंने बताया कि मुर्मू आदिवासी बहुल जिले नर्मदा का भी दौरा करने वाली थीं, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश दर्ज की गई है।
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने 8 जुलाई को गुजरात दौरा कर कांग्रेस विधायकों का समर्थन मांगा था।
दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई, तथा 31,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।