भागवत कथा के नाम पर 40 लाख की ठगी, गुजरात का कथावाचक गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2022 (00:07 IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं से 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में गुजरात से 28 वर्षीय कथावाचक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से करीब 5 लाख रुपए की नकदी बरामद की।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक कथावाचक पर आरोप है कि उसने हरिद्वार में भागवत कथा कराने के नाम पर इंदौर के श्रद्धालुओं से करीब 40 लाख रुपए जमा किए और बाद में यह धार्मिक आयोजन कराने से मुकर गया।

इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि ठगी के मामले में अजीत सिंह चौहान उर्फ प्रभु महाराज (28) को गुजरात के अमरेली जिले से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि चौहान ने पिछले साल इंदौर में भागवत कथा का आयोजन किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने इस कथा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं को यह झांसा देते हुए उनसे करीब 40 लाख रुपए जमा किए थे कि वह उन्हें हरिद्वार की यात्रा कराएगा और उत्तराखंड की इस धार्मिक नगरी में ऐसी ही कथा कराएगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब लंबे समय तक हरिद्वार में भागवत कथा का आयोजन नहीं हुआ और चौहान ने इस धार्मिक आयोजन के नाम पर जमा धन लौटाने में आनाकानी की, तो पीड़ित श्रद्धालुओं ने पुलिस को शिकायत की।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर चौहान के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुजरात के कथावाचक के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार, पंजाब से मध्य प्रदेश तक गर्मी की मार

CM पुष्कर धामी बोले, UCC मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न समाप्त करेगी

दिल्ली में 1 लाख करोड़ का बजट, बिजली, पानी समेत 10 क्षेत्रों पर ध्यान

LIVE: CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट, क्या है खास

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास

अगला लेख