महाकाल लोक के बाद अब इंदौर के अहिल्या लोक पर बवाल, फैसले के खिलाफ व्यापारी लामबंद

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2023 (17:30 IST)
Indore News :  उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी की वजह से मुर्तियां गिरने पर जारी बवाल थमा ही नहीं था कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अहिल्या लोक पर बवाल मच गया। स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले अहिल्या लोक की वजह से राजवाड़ा के आसपास के व्यापारी खासे नाराज हैं।

बता दें कि हाल ही में तेज आंधी से उज्‍जैन में स्‍थित महाकाल लोक की मुर्तियां गिरकर धराशायी हो गईं थीं। इसके बाद अब इंदौर में भी अहिल्‍यालोक को लेकर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, इंदौर में अहिल्या लोक के निर्माण पर नगर निगम 20 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। नगर निगम ने इस साल अपने बजट में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन की योजना राजवाड़ा के सामने का रास्ता बंद करने की है। राजवाड़ा से गोपाल मंदिर के बीच का रास्ता पैदल चलने वालों के लिए ही खुला रहेगा। उद्यान के आगे की सड़क चौड़ी की जाएगी। वन वे को टू वे करने की तैयारी है। यशवंत रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी उस सड़क से गुजरेगा। यह खबर फैलते ही फैसले के खिलाफ व्यापारी लामबंद हो गए।

सराफा, बर्तन बाजार, बजाज खाना चौक, मारोठिया बाजार, सीतलामाता बाजार, क्लाथ मार्केट, सांठा बाजार जैसे परंपरागत बाजार से जुड़े व्यापारी खासे नाराज है। कहा जा रहा है कि अगर स्मार्ट सिटी कंपनी फैसला वापस नहीं लेती है तो व्यापारियों की बड़े आंदोलन की भी तैयारी है।

उल्लेखनीय है कि 20 साल पहले भी नगर निगम ने राजवाड़ा के सामने बगीचा बनाया था। तब राजवाड़ा चौक की सड़क बंद कर दिया गया था। इसका काफी विरोध हुआ था। हालांकि बाद में जब उमाशशि शर्मा मेयर बनीं तो उन्होंने बगीचे का एक हिस्सा तुड़वा कर फिर सड़क बना दी।

ऐसा ही कुछ मामला हाल में गांधी हॉल को प्राइवेट हाथों में सौंपने को लेकर भी हुआ था। हालांकि गणमान्य नागरिकों के विरोध के बाद महापौर ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसे प्राइवेट हाथों में जाने से रोक लिया गया।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने संसद परिसर में की गुंडागर्दी, घायल सांसदों से मिलने के बाद बोले शिवराज,राहुल के खिलाफ FIR की तैयारी

LIVE: संसद में पहलवानी दिखा रहे हैं राहुल गांधी, मंत्री किरण रिजीजू बोले

केरल हाई कोर्ट ने दिया निर्देश, टीडीबी अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न ले

धक्के से बिगड़ा संतुलन, भाजपा सांसदों के साथ ही खरगे भी घायल, जानिए कहां लगी चोट?

अमरोहा के बच्चों को हाईकोर्ट से राहत, टिफिन में नॉनवेज लाने पर मिली थी सजा

अगला लेख