Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 साल बाद एग्रीकल्चर कॉलेज में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, 8 राज्यों से आए लोगों ने ताजा कीं यादें

हमें फॉलो करें 4 साल बाद एग्रीकल्चर कॉलेज में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, 8 राज्यों से आए लोगों ने ताजा कीं यादें
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (10:04 IST)
इंदौर। एग्रीकल्चर कॉलेज इंदौर में 4 साल बाद मध्यप्रदेश के दोनों कृषि विश्वविद्यालयों के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों का एक भव्य मिलन समारोह 1000 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात समेत कई स्थान से पुराने विद्यार्थी आए और अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं।

 
कार्यक्रम का पंजीयन सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो गया था। कार्यक्रम में सुबह 9.30 बजे सभी आए हुए पूर्व विद्यार्थियों का ढोल-नगाड़ों से एक बारात की तरह जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। इसके बाद वर्ष 1960 से लेकर 2018 तक के समस्त पूर्व छात्र छात्राओं ने मंच पर सपरिवार आकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रंजीत रघुनाथ ने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में फैमिली एवं उनके बच्चों के लिए गेम्स का भी आयोजन किया गया।

webdunia
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1975 बैच के सुरेश पटेल, दुबई से पधारे रामनाथ सूर्यवंशी, कॉलेज के डीन डॉ. शरद चौधरी, पूर्व डीन डॉ. अशोक शर्मा, वरिष्ठ छात्रों में दिनेश पटेल, विशाल शर्मा, दीपक पाटीदार, शशांक क्षीरसागर, दीपेश शर्मा, संजय खेरवा, रश्मि मोदी, विधि सिरोलिया, नितिन अग्रवाल, नीरज राठौर, विजय जाट, लोकेश शितोले एवं रामस्वरूप पाटीदार थे।
 
एग्री ankuran के प्रवक्ता रोहित कुमावत ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण 1960 बैच के जीएल मुनियाजी हैं और वे 85 वर्ष की उम्र में भी पूरे जोश के साथ आए एवं अपने पुराने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में वर्तमान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को रोकी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति