Dharma Sangrah

आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस डर नहीं एक बेहतरीन अवसर है, पत्रकारिता महोत्‍सव में पत्रकारों ने एआई पर साझा किए विचार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (14:31 IST)
इंदौर में स्‍टेट प्रेस क्‍लब के आयोजन ‘भारतीय पत्रकारिता महोत्‍सव’ के आखिरी दिन ‘एआई परिवर्तन’ विषय पर देशभर के ख्‍यात पत्रकारों ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। इस अवसर पर दुनिया के पहले पोर्टल वेबदुनिया के एडिटोरियल हेड संदीप सिंह सिसोदिया ने एआई पर अपने अनुभव साझा किए

उन्‍होंने कहा कि हम ऐसे कंटेंट पर एआई के तमाम टूल्‍स का इस्‍तेमाल करते हैं, जिनसे इंगेजमेंट या ट्रेफिक आने की अच्‍छी खासी संभावनाएं होती हैं। उन्‍होंने बताया कि हमारे सर्वर की क्षमता सीमित है, ऐसे में सर्वर के किस हिस्‍से को यूजर इंगेजमेंट के लिए राउट करना है इसका ख्‍याल रखना पड़ता है, ऐसे में हम एआई के कई तरह के टूल्‍स का इस्‍तेमाल करते हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को हमें डर के रूप में नहीं, बल्‍कि एक बेहतरीन अवसर के रूप में लेना चाहिए।

स्‍टोरी टेलिंग में ह्युमन एआई से बेहतर : एक दूसरा उदारहण देते हुए उन्‍होंने बताया कि साल 2023 में हमने एआई एंकर का इस्‍तेमाल किया था, इसका हमने अपने पोर्टल की कई भाषाओं में इस्‍तेमाल किया, हालांकि फीडबैक में उसका रिजल्‍ट ठीक नहीं आया, सभी को उसमें कहीं न कहीं कुछ मिसिंग लग रहा था। जिसके बाद हमने ह्युमन एंकर का इस्‍तेमाल किया। ऐसा करने पर हमें समझ में आया कि ह्युमन एंकर एआई एंकर से बेहतर काम करता है, जिसके बाद हमने एंकरिंग का काम हुमन के जिम्‍मे ही सौंपना ठीक समझा। कुल मिलाकर यह साफ हुआ कि ह्युमन एंकर जिस तरह से स्‍टोरी टेलिंग कर सकता है।

एआई को असिस्‍टेंट के रूप में इस्‍तेमाल करें तो अच्‍छा : 2024 में जब में स्‍वीडन गया था, वहां मुझे एक मीडिया संस्‍थान में चर्चा करने पर पता चला कि वहां वे रोबो जर्नलिज्‍म कर रहे हैं, जो कि सब्‍स्क्रिप्‍शन बेस था। दूसरी तरफ वे हुमन सेंट्रिक स्‍टोरी पर फोकस करते थे, रोबो जर्नलिज्‍म में वे मौसम, शेयर बाजार की खबरें ऑटोमेटिक फीड की मदद से देते हैं, लेकिन यकीन करना होगा कि उनका डेटा देखने के बाद पता चला कि महंगा होने के बाद भी ह्युमन सेंट्रिक खबरों के लिए उनका सब्‍स्क्रिप्‍शन 10 गुना ज्‍यादा था। ऐसे में हम इस नतीजे पर पहुंचे कि अभी एआई को हम एक टूल के तौर पर या एक असिस्‍टेंट के रूप में इस्‍तेमाल करेंगे तो बेहतर होगा।

क्‍या बोले मोहम्‍मद अजहरुद्दीन : पत्रकारिता महोत्‍सव में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने मीडिया और इंदौर से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। उन्‍होंने कहा कि इंदौर से कई सारी यादें जुड़ी हुईं हैं। उन्‍हें यहां आकर अच्‍छा लगा। मीडिया का आभार मानते हुए उन्‍होंने कहा कि मीडिया खासकर के प्रिंट मीडिया न होता तो पता ही नहीं चलता कि मैंने कितने शतक बनाए। उन्‍होंने स्‍टेट प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष प्रवीण खारीवाल और इससे जुड़े सभी साथियों को आयोजन के लिए मेहनत करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

मेडिकल में एआई का इस्‍तेमाल : समारोह के एक सत्र में इंदौर और मुंबई से आए डॉक्‍टरों ने मेडिकल के क्षेत्र में एआई के इस्‍तेमाल को लेकर अपने अनुभव साझा किए और एआई के इस्‍तेमाल के तरीके बताए। आमंत्रित डॉक्‍टरों ने बताया कि किस तरह से मरीज को डायग्‍नोज करने में एआई के टूल्‍स का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

पत्रकारों का सम्‍मान : इंदौर के जाल सभागृह में आयोजित स्‍टेट प्रेस क्‍लब का यह समापन दिवस था। इस दौरान दिल्‍ली, भोपाल, नागपुर समेत देश के विभिन्‍न संस्‍थानों में काम करने वाले संपादकों और पत्रकारों को सप्‍तऋषि सम्‍मान दिया गया। सभी वक्‍ताओं और सम्‍मानित पत्रकारों ने आयोजन की सफलता के लिए स्‍टेट प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष प्रवीण खारीवाल को धन्‍यवाद दिया।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EU के साथ भारत का FTA क्यों है खास और ट्रंप और चीन को कैसे लगेगा बड़ा झटका, राह में अभी कौनसी अड़चनें

Vivo X200T : MediaTek Dimensity 9400 और ZEISS कैमरे वाला वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी कीमत

कसाब ने कोर्ट की अवमानना नहीं की लेकिन आपके क्लाइंट ने की, मेनका गांधी को लेकर Supreme Court की तल्ख टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धमकी, जानिए क्या है फ्रांस का रुख

ग्रेटर नोएडा में मौत का गड्ढा: युवराज मेहता केस में नोएडा CEO सस्पेंड, आम आदमी पार्टी का सरकार पर हमला

सभी देखें

नवीनतम

ऐसी मर्डर मिस्‍ट्री सुनी नहीं होगी, मां से नफरत में दो महिलाओं संग किया ये कांड, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान क्या है और मेडिकल इमरजेंसी में कैसे मिलती है आर्थिक सुरक्षा

आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर पॉड होटल और प्रीमियम यात्री सुविधाओं को विकसित करेगा एनसीआरटीसी

Atal Pension Yojana को लेकर खुशखबरी, Budget 2026 से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कैसे मिलती है 5000 रुपए महीने पेंशन

Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन गिरावट, Sensex 271 अंक लुढ़का, Nifty आया 25200 के नीचे

अगला लेख