इंदौर में गायों के बाड़ा हटाने पर बवाल, नगर निगम कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (14:25 IST)
indore news in hindi : इंदौर में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण निरोधक अभियान के तहत गायों का अवैध बाड़ा हटाए जाने के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता और नगर निगम के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। इस दौरान सरकारी गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई। कई कर्मचारियों को जमकर पीटा गया।
 
बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संयोजक प्रवीण दरेकर ने दावा किया कि दत्त नगर में करीब 30 साल पुरानी गोशाला की गायों को नगर निगम की गोशाला में ले जाए जाने के दौरान एक गाड़ी में 20-25 गायों को चढ़ाया गया था जिससे पांच से सात गायें घायल हो गईं। इस घटनाक्रम से हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो नगर निगम कर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।
 
बजरंग दल के पदाधिकारी ने कहा कि अगर हमारे किसी कार्यकर्ता पर नगर निगम की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाता है, तो हम भी नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।
<

आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने झोन क्र.21के अंतर्गत निगम द्वारा सत्यदेव नगर एवं दत्त नगर में अवैध बाड़ों को हटाने की कार्रवाई के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा रिमूवल विभाग की टीम केसाथ की गई मारपीट की घटना में घायल कर्मचारियों से मिलने आयुक्त शेल्बी हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। pic.twitter.com/8kaQuvb4DR

— Indore Municipal Corporation (@SwachhIndore) December 25, 2024 >
नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में नागरिकों की शिकायत पर गायों के जिस बाड़े को हटाया गया, उसके निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन से किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें विवाद के दौरान नगर निगम के 2-3 कर्मचारियों से मारपीट की सूचना मिली है, लेकिन यह बात भी सामने आ रही है कि झगड़े में दोनों पक्ष शामिल थे।
 
अग्रवाल ने पुष्टि की कि विवाद के दौरान नगर निगम की सरकारी गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशों पर इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि पुलिस को फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की भी शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
edited by : nrapendra gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख