Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर जिला प्रशासन व नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, क्लब एवं बार का अवैध निर्माण हटाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Municipal Corporation
, गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (14:50 IST)
इंदौर। अवैध निर्माण करने और अवैध रूप से शराब बेचने पर 3 बार और रेस्टॉरेंट तोड़ने की कार्रवाई मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश के क्रम में आज 30 सितंबर, गुरुवार को नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने एवं अवैध रूप से बार संचालन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 बार एवं रेस्टॉरेंट का रिमूवल किया जा रहा है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला प्रशासन, निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा एंटीमाफिया के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए देवेंद्र प्रताप सिंह, हैप्पी सलूजा व अन्य का वीआईपी बार एंड रेस्टॉरेंट, रीजनल पार्क के पास लगभग 10,000 स्क्वेयर फीट एवं रूबल भाटिया का पंजाबी बाय नेचर बार, बायपास सेज यूनिवर्सिटी के सामने लगभग 10,000 स्क्वेयर फीट तथा लकी पिता रोशन यादव का पैराडाइज बार, छोटा बांगड़दा रोड सांवरिया नगर के पास लगभग 8,000 स्क्वेयर फीट की रिमूवल कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत पैराडाइज रेस्टॉरेंट बार, स्विमिंग पूल, बैठक हॉल एवं खुला क्षेत्र शामिल है। विदित हो कि उक्त बार व रेस्टॉरेंट बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्मित किए गए हैं तथा यहां पर अवैध रूप से शराब का विक्रय भी किया जाता है जिससे मुख्य रूप से युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही समाज पर भी विपरीत असर होता है। उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए एंटीमाफिया के अंतर्गत उक्त 3 स्थानों पर आज रिमूवल की कार्रवाई की गई।

 
नगर निगम अधिकारियों ने गुरुवार सुबह अलग-अलग 3 जगहों पर 3 बारों को ध्वस्त कर दिया है। आरोप है कि तीनों बारों का निर्माण अतिक्रमण कर किया गया था। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार रात को ही अधिकारियों को कार्रवाई के संकेत दिए थे। इसके तहत आज रीजनल पार्क के पास लगभग 3000 स्क्वेयर फीट पर बने देवेन्द्र उर्फ हैप्पी सलूजा के वीआईपी बार, 1000 स्क्वेयर फीट पर बने रूबल भाटिया का पंजाबी बाय नेचर बार और छोटा बागड़दा इलाके में 8,000 स्क्वेयर फीट पर बने लक्की के पैराडाइज बार को ध्वस्त कर दिया गया। नकली शराब कांड मामले में लक्की के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी।

 
निगम की टीम से बार संचालकों ने किया विवाद : रीजनल पार्क पर वीआईपी बार को तोड़ने पहुंची निगम की टीम को संचालक ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान विवाद हुआ तो पुलिस ने संचालक देवेंद्र उर्फ हैप्पी सलूजा को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि देवेंद्र निगम के अधिकारियों के पास कुछ डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचा था। उसने दावा किया कि निर्माण की परमिशन ली गई थी, लेकिन निगम के अधिकारियों ने संचालक की बात नहीं मानी और कार्रवाई शुरू की।
 
पैराडाइज होटल में कुछ दिन पहले पकड़ा गया था जुआ : छोटा बागड़दा स्थित पैराडाइज होटल से कुछ समय पहले जुआ खेलते कुछ लोगों को पकड़ा गया था। सीएसपी जयंत राठौर की टीम ने मामले में कार्रवाई की थी। इस दौरान होटल में अवैध गतिविधियों की भी जानकारी मिली थी लेकिन प्रशासन ने मामला रफा-दफा कर दिया था। कहा जा रहा है कि स्थानीय थाने में होटल संचालक लक्की की काफी अच्छी पहचान थी जिसके चलते स्थानीय लोग अवैध गतिविधियों की शिकायत करने से डरते थे।
 
पैराडाइज बार में पार्टी मनाने गए युवकों की बिगड़ी थी तबीयत : जुलाई में पैराडाइज बार में कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे थे। पार्टी मनाकर लौटे 5 युवकों की तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान इनमें से 1 युवक की मौत भी हो गई थी। इसी मामले के बाद पैराडाइज पब और बार चर्चा में आया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर की इस ‘अथॉरिटी’ का नाम सुनकर हंस-हंस के लोटपोट हुए लोग, अभि‍षेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘बदलो नाम’