Crime News: पिगडंबर में दो पक्षों में विवाद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (10:35 IST)
महू (इंदौर)। इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर में बुधवार को प्लाट पर बोरिंग को लेकर हुए विवाद ने काफी बड़ा रूप ले लिया और दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी की घटना में भाजपा नेता उदल सिंह चौहान के बेटे सुजीत की हत्या कर दी गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे इंदौर व पीथमपुर की ओर करीब 10 किमी तक लंबा जाम लग गया, जो कि रात 11.15 बजे ही खुल सका। इस विवाद के बाद प्रशासन ने आरोपियों के देवपुरी कॉलोनी गुर्जरखेड़ा स्थित दोनों मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।
 
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हुए हैं और जांच-पड़ताल कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने आरोपित लोकेश वर्मा उर्फ राजा व राकेश को गिरफ्तार किया है। दोपहर में गांव पिगडंबर की एक कॉलोनी में बोरिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिस प्लॉट पर बोरिंग हो रहा था, वह संगीता राजेश मेव के नाम पर है। इस विवाद में एक पक्ष महू से था।
 
विवाद बढ़ने पर बड़ी संख्या में लोग महू से आए और चाकूबाजी करने लगे। इस दौरान कुलदीप पंवार से मारपीट की गई। इसमें कुलदीप गंभीर घायल हो गए। इस दौरान सुजीत राऊ स्थित होटल से घर लौट रहा था, तभी उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। झगड़े में घायल सुजीत की देर शाम मौत हो गई। यह भाजपा नेता उदल सिंह चौहान का बेटा था तथा वह लॉ का विद्यार्थी था।
 
इससे लोग भड़क गए और एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता ने बताया कि बोरिंग के दौरान धूल उड़ने का विवाद था। एक की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हैं। जाम खुलवा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन है देश का सबसे अमीर CM, जानिए चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और उमर अब्दुल्ला के पास कितनी संपत्ति

सुदर्शन रेड्‍डी का गृहमंत्री अमित शाह को जवाब, फैसला मेरा नहीं सुप्रीम कोर्ट का था

iPhone जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन सिर्फ 6000 रुपए से कम कीमत में

मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा, तेजस्वी पर महाराष्ट्र के बाद UP में भी FIR

जयशंकर की अमेरिका को खरी-खरी, अगर आपको भारत से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदना है तो मत खरीदो

सभी देखें

नवीनतम

डीआरडीओ ने किया एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण, राजनाथ ने बताया क्या है इसमें खास?

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला, RPF जवानों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

पुर्णिया में राहुल गांधी और तेजस्वी ने चलाई बाइक, हेलमेट में दिखे दोनों दिग्गज

प्रेमानंद महाराज को क्यों चमत्कारी नहीं मानते रामभद्राचार्य, दिया बड़ा बयान

मोदी सरकार के दांव में उलझी कांग्रेस, क्या इन 3 दलों की तरह बनाएगी JPC से दूरी?

अगला लेख