Biodata Maker

Chhaava में संभाजी पर अत्‍याचार देख भावुक हुए विधायक रमेश मेंदोला, कई भाजपा कार्यकर्ताओं की आंखें नम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (17:27 IST)
संभाजी महाराज पर बनी फिल्‍म पूरे हिंदुस्‍तान में चर्चा में है। जहां यह फिल्‍म जमकर बिजनेस कर रही है, वही इसमें दिखाए गए अत्‍याचार और मुगलों की बर्बरता को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। जगह- जगह से लोगों के भावुक होने के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ इंदौर में भाजपा नेता और र्कायकर्ता के साथ हुआ। बता दें कि मध्‍यप्रदेश सरकार ने छावा फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है। यहां कई हिंदू संगठन और भाजपाई फिल्‍म देखने के लिए जा रहे हैं। शनिवार को इंदौर में विधानसभा 2 के भाजपा नेता और विधायक रमेश मेंदोला भी फिल्म देखने पहुंचे। मेंदोला के साथ कई कार्यकर्ता और बच्‍चों ने भी फिल्‍म देखी।

भावुक हुए भाजपा नेता : बता दें कि छावा फिल्म को लेकर अब हिन्दूवादी संगठन और भाजपा के नेता अपने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखा रहे हैं। शनिवार को इंदौर के विधानसभा 2 से फिल्‍म देखने की शुरुआत हुई। जहां विधायक रमेश मेंदोला के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला फिल्‍म देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कभी उन्हें इतना वीभत्स इतिहास नहीं दिखाया गया, जिसमें मुगलों ने हमारे देश के राजाओं के साथ इस प्रकार से अत्याचार किया था। कई भाजपाई तो भावुक हो गए और कई की आंखों में आंसू आ गए।

क्‍या बोले विधायक मेंदोला : विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि यह फिल्म केवल एक ऐतिहासिक गाथा नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छावा फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की है। हालांकि कई मल्टीप्लेक्स थियेटर अभी भी टिकट के साथ टैक्स ले रहे हैं।

जय भवानी जय शिवाजी के नारे : शनिवार को इंदौर मल्हार मेगा मॉल पहुंचे कई भाजपाई अपने परिवार और बच्चों को भी साथ लेकर गए थे, ताकि उन्हें इतिहास से परिचित कराया जा सके। फिल्म देखने के दौरान भाजपाइयों ने जय भवानी जय शिवाजी के नारे भी लगाए। फिल्म संभाजी महाराज के मुगलों से संघर्ष पर आधारित हैं और अंत में जब संभाजी मुगलों द्वारा कैद कर लिए जाते हैं तो उनके साथ अमानवीय अत्याचार किया जाता है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में फहराएंगे ध्वज

सीएम सोरेन बोले, झारखंड का युवा हवाई जहाज में चढ़ेगा भी और उड़ाएगा भी

उत्तर भारत के आसमान में इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, क्या होगा दिल्ली समेत कई राज्यों में असर

एसआईआर को लेकर यूपी में छोटे कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई

अयोध्या बनी समृद्धि की नई पहचान, रामनगरी की अर्थव्यवस्था में आया भारी उछाल

अगला लेख