Indore में नाबालिग का विवाह, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 जनवरी 2024 (21:01 IST)
Marriage case of minor in Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 15 वर्ष की एक किशोरी का विवाह करने के आरोप में 7व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विवाह 29 नवंबर, 2023 को मानपुर के एक मंदिर में हुआ था। मामले में लड़की के अभिभावक, दूल्हे और उसके पिता, विवाह कराने वाले पंडित और दो अन्य को आरोपी बनाया गया है।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मानपुर पुलिस थाने के प्रभारी अरुण सोलंकी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर, महू की एक नाबालिग लड़की का विवाह धार जिले के रहने वाले 24 वर्षीय युवक से करने के मामले की जांच शुरू की गई है।
 
बताया गया कि विवाह 29 नवंबर, 2023 को मानपुर के एक मंदिर में हुआ था। अधिकारी ने कहा कि लड़की की आयु से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए और जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद शनिवार शाम को बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि मामले में लड़की के अभिभावक, दूल्हे और उसके पिता, विवाह कराने वाले पंडित और दो अन्य को आरोपी बनाया गया है। सोलंकी ने कहा कि आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद मामले में अधिनियम के अन्य प्रावधान जोड़े जाएंगे। बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह पर दो साल का कठोर कारावास या एक लाख रुपए का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

अब बगैर हेलमेट इंदौर में नहीं मिलेगा पेट्रोल, अस्‍पताल, मेडिकल केस में रहेगी छूट

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से तीखे सवाल कर कहा, आपका आचरण विश्वसनीय नहीं

अगला लेख