इस संबंध में थाने जाते हैं तो हमें वहां धमकाते हैं। कोई भी हमारी सहायता नहीं कर रहा है। लोगों से गुजारिश है कि वे हमारी सहायता करें। राजू ने कहा कि पुलिस भी हमारी सहायता नहीं कर रही है। राजू ने वीडियो हमारा साढ़े तीन मंजिल का मकान है, जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। घर के बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए हैं, इसलिए हेलमेट पर कैमरा लगाया है। ऐसा करने पर धमकाने वाले परेशान नहीं करते हैं। उन्होंने पुलिस को भी आवेदन दिया है। पर अभी कार्रवाई का इंतजार है। Edited by : Sudhir Sharmaइंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आ सकती है, लेकिन इसके पीछे की कहानी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) July 13, 2025
#MadhyaPradesh #indore #raju #cctvcamera #helmet #viralvideo #viralreels #viralpost pic.twitter.com/afFWBIy2FW