इंदौर में पत्नी ने पति को धमकाया, राजा रघुवंशी हत्याकांड भूल गए क्या, डरे- सहमे पति ने ली पुलिस की शरण
						
		
						
				
पत्नी का मकान मालिक से अफेयर, पति ने ऐतराज जताया तो दी धमकी
			
		          
	  
	
		
										
								
																	अभी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का रहस्य सुलझा नहीं था कि इंदौर में पत्नियां अपने पति को इसी कांड का उदाहरण देकर धमकी दे रही हैं। एक ऐसा ही पत्नी द्वारा पति को धमकी देने का मामला सामने आया है। दीपक साहू नाम के शख्स ने पुलिस को बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उनका 6 साल का एक बेटा भी है। उसने बताया कि वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किराए के मकान में रहते हैं।
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	उसने बताया कि शादी के एक साल बाद ही पत्नी का उसके मकान मालिक से अफेयर शुरू हो गया। मैंने पत्नी को मना किया तो वो राजा रघुवंशी हत्याकांड का हवाला देकर धमकी देने लगी कि जो सोनम ने राजा के साथ किया वो मैं तेरे साथ करुंगी।
									
										
								
																	मकान मालिक भी उसके साथ : दीपक साहू ने बताया कि हाल ही में जब फिर उसले दोनों के बीच चल रहे अफेयर का विरोध किया तो पत्नी ने मुझे धमकियां देना शुरू कर दी। मकान मालिक भी उसका साथ देता है। पत्नी ने मुझे कहा कि वह सोनम की तरह उसकी हत्या कर देगी। दीपक ने पुलिस अफसरों से कहा कि वह पत्नी व उसके प्रेमी से उसे जान का खतरा है।
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	राजा हत्याकांड भूल गया क्या : पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने मुझे धमकी दी कि -सोनम का केस भूल गया क्या। इस मामले में पति ने पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हाल ही में इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड काफी चर्चा में आया था। इस केस में राजा की पत्नी सोनम हत्या की आरोपी है। हनीमून पर ले जाने के बहाने सोनम पर राजा को मेघालय में मौत के घाट उतारने का आरोप है। इस मामले में इंदौर और शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है।
Edited By: Navin Rangiyal