इंदौर के द्वारकापुरी में पार्षद समर्थक पर हमला, प्रेम संबंध बना हमले की वजह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (15:30 IST)
इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भाजपा पार्षद समर्थक पर कुछ लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्‍टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि दूसरे पक्ष के खिलाफ भी हत्‍या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

प्रेम संबंध है हमले के पीछे : द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता गोलू मराठा ने कृष्णा नायक, कमल नायक और सपना नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गोलू के मुताबिक मोनू जोशी और कृष्णा की बहन के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों कुछ समय पहले बिना बताए घर से चले गए और लव मैरिज कर ली। बाद में युवती के परिजनों ने उसे ढूंढ़कर दूसरी जगह शादी करा दी। इसके बाद से ही वे मोनू से रंजिश रखने लगे।

बता दें कि मोनू जोशी भाजपा पार्षद शानू शर्मा का कट्टर समर्थक है। वह उनकी गाड़ी चलाता है। जिस शर्मा मांगलिक भवन में उस पर हमला हुआ, वह भी शानू शर्मा के परिवार का है। मोनू का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। कुछ समय पहले द्वारकापुरी वाइन शॉप के बाहर हुई मारपीट के मामले में भी पुलिस ने उसे आरोपी बनाया था।

रॉड और बेसबॉल से हमला : बता दें कि 2 मार्च की रात करीब 11 बजे मोनू जोशी अपने दोस्त रूपेश के साथ शर्मा मांगलिक भवन में बैठा था। इसी दौरान कृष्णा अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचा और गालियां देने लगा। विवाद बढ़ने पर कृष्णा और उसके परिवार ने लोहे की रॉड और बेसबॉल बैट से मोनू पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

कृष्णा नायक की शिकायत पर पुलिस ने मोनू जोशी, गोलू मराठा और आकाश उर्फ अक्की के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। कृष्णा का आरोप है कि मोनू और उसके साथियों ने उसकी दुकान पर पथराव किया और उसके हाथ में चोट आई। घटना के बाद जब पुलिस कृष्णा को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर गई, तो वहां मोनू के परिजनों से उनका आमना-सामना हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। मोनू के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले आरोपियों की एफआईआर दर्ज कर ली, जबकि मोनू की हालत बेहद गंभीर थी। जब यह जानकारी टीआई राहुल राजपूत को मिली, तो उन्होंने मोनू की तरफ से भी मामला दर्ज कराया।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

सभी देखें

नवीनतम

ज़्यादा आमदनी के लिए मूंग की खेती करें

भारत की शहजादी को यूएई में फांसी, इश्क, फरेब और आखिरी ख्वाहिश पूरी होने की कहानी

संतोष देशमुख की हत्‍या की वो खौफनाक कहानी, जिसके चलते गई महाराष्‍ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी?

जिसे कहा 'खराब' कप्तान उसी ने बढ़ाई है भारत की शान, रोहित शर्मा के कुछ 'Unbelievable Records'

चीन का अमेरिका पर पलटवार, कृषि उत्पादों पर लगाया 15 फीसदी अतिरिक्त शुल्क

अगला लेख