Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दोस्ती से इंकार, लड़की को लगाया भिखारी के खून का इंजेक्शन

साउथ की फिल्म देखकर बनाया खौफनाक प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें दोस्ती से इंकार, लड़की को लगाया भिखारी के खून का इंजेक्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 16 मार्च 2024 (10:41 IST)
Indore crime news : मध्‍य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक लड़की को एक सरफिरे से दोस्ती से इंकार करना खासा महंगा पड़ गया। आरोपी ने साउथ की फिल्म से आइडिया लिया और 2 गुंडों को सुपारी देकर लड़की को बीमार भिखारी के खून का इंजेक्शन लगवा दिया। 
 
पुलिस के अनुसार, 12 मार्च को एक युवती स्कूटी से अपनी बहन के साथ बर्तन बाजार से जा रही थी। तभी एक बदमाश ने उसे रोका और दूसरे ने उसकी कमर में संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया। लड़की जोर से चिल्लाई इस पर बदमाश खून का इंजेक्शन छोड़कर भाग गए।
 
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में किशोर कोरी और संजय वर्मा नामक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। किशोर युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती द्वारा प्यार ठुकराए जाने से नाराज होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने की साजिश रची।
 
किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने 4 माह पहले साउथ की एक फिल्म देखी थी। इसमें बदमाश हीरो को खून का इंजेक्शन लगाकर उसका शरीर खराब कर देते हैं।
 
उसके अपने दोस्त के साथ मिलकर बीमार भिखारी को शराब पिलाई और उसका खून निकाल लिया। कहा जा रहा है कि भिखारी शराब और ड्रग्स का आदि है और टीबी भी हो चुकी है। इसके बाद 5000 रुपए में 2 गुंडों को इसे लड़की को लगाने की सुपारी दे दी।
 
इंजेक्शन में मिले खून और युवती का स्वास्थ्‍य परीक्षण करवाया जा रहा है। जिस भिखारी का खून निकाला गया उसकी भी तलाश जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : अरविंद केजरीवाल को राहत, ED की याचिका मामले मिली जमानत