Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'निसर्ग' तूफान को लेकर इंदौर में अलर्ट जारी, गुल रह सकती है बिजली

हमें फॉलो करें 'निसर्ग' तूफान को लेकर इंदौर में अलर्ट जारी, गुल रह सकती है बिजली
, बुधवार, 3 जून 2020 (20:51 IST)
इंदौर। जिले में चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' को लेकर जिला प्रशासन ने समस्त विभागों को अलर्ट जारी किया है। गुजरात एवं महाराष्ट्र तट से टकराने पर इसका असर मध्यप्रदेश में भी हो सकता है। तेज हवा और बारिश की आशंका के मद्देनजर नागरिकों से एहतियात के तौर पर अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने कहा कि तूफान की वजह से बिजली भी गुल रह सकती है।
 
यह जानकारी आज यहां 'निसर्ग' तूफान के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं संबंधी कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रशासनिक तैयारियों तथा अन्य एहतियाती इंतजामों के संबंध में चर्चा की।

बैठक में समस्त एडीएम, एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल, कृषि विभाग, बिजली विभाग, पुलिस डिपार्टमेंट, होमगार्ड, हॉर्टिकल्चर आदि के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा के साथ सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।
 
कृषि विभाग के अधिकारियों को अनाज सुरक्षित स्थानों पर रखवाने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों को शहर एवं गांव में बिजली के तारों की स्थिति का शीघ्र आंकलन करने एवं सुधार की आवश्यकता होने पर उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी : मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग तूफान सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि इसकी आमद से पहले के मौसमी प्रभाव के तहत राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश शुरू हो चुकी है।
 
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं तथा भारी बारिश की आशंका है। इंदौर और उज्जैन संभाग में ‘निसर्ग’ का प्रभाव अगले दो-तीन दिन रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा-आंधी चलने के साथ गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है और कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है।
webdunia

लोगों से घर में रहने की अपील : सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर की गई समस्त तैयारियां की समीक्षा की।
 
11 से 1 बजे के लगभग असर : कलेक्टर सिंह ने बताया कि निसर्ग तूफान के संबंध में समस्त प्रशासनिक तैयारियां की जा चुकी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 4 जून को प्रातः 11 से 1 बजे के लगभग तूफान का संभावित असर दिख सकता है।
 
उन्होंने कहा कि खुले में रखे गेहूं एवं चने की फसल को वेयर हाउस में शिफ्ट किया जाए और त्रिपाल से ढंकने की व्यवस्था की जाए। निसर्ग के कारण आपदा की स्थिति पैदा होने की दशा में नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

बिजली विभाग सतर्क : बिजली विभाग ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा निसर्ग तूफान आने की जारी सूचना के अनुसार बुधवार शाम से लेकर गुरुवार की रात तक मौसम बिगड़ने की आशंका है। इसमें तेज हवा, तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है।
 
खराब मौसम के कारण लाइनों में फाल्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। विभाग ने कहा कि यदि आपके घर के आसपास की लाइन में फाल्ट/धमाका होता हैं तो इसकी सूचना व्हाट्‍सएप से दें। यदि पूरी कॉलोनी में बिजली आ जाती है और सिर्फ आपके घर की सप्लाई बंद रहती है तो इसकी शिकायत 1912, 0731 6700000, 0731 2572411 पर की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 महामारी से डरे ब्रावो, हेटमायर, कीमो पॉल का इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार