Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Nisarg Cyclone : निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी मचा सकता है तबाही, इंदौर,उज्जैन संभाग में सबसे अधिक होगा असर

70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं : मौसम विभाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nisarg Cyclone : निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी मचा सकता है तबाही, इंदौर,उज्जैन संभाग में सबसे अधिक होगा असर
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 2 जून 2020 (13:22 IST)
भोपाल। अरब सागर से उठने वाला निसर्ग तूफान मध्यप्रदेश में भी तबाही मचा सकता है। तूफान का सबसे ज्यादा पश्चिमी मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। वेबदुनिया से बातचीत में भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके शाह कहते हैं कि तूफान का असर प्रदेश में दिखाई देना शुरु हो गया है और धार के सरदारपुर में 10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
 
इसके साथ चक्रवात के असर के चलते इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश का दौर रूक रूक कर लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का सबसे अधिक असर इंदौर, उज्जैन संभाग में दिखाई देगा जहां भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
 
वेबदुनिया से बातचीत में पीके शाह कहते हैं कि निसर्ग तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में दिखना शुरु हो गया है और  इसके प्रदेश में 4 से 5 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। तूफान के चलते 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। तूफान के चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है।
 
निसर्ग तूफान के आगे बढ़ने का असर इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों  में दिखना शुरु हो गया है। वह कहते हैं कि मौसम विभाग तूफान पर नजर रखे हुए है। भोपाल और इंदौर संभाग में कई जिलों में आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है जिससे पारा भी लुढ़क गया है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Effect : चिंतित हैं गांव लौटे प्रवासी, पता नहीं अब क्या होगा...