इंदौर पहुंची इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, जानिए किन रूट्स पर दौड़ेगी...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (17:36 IST)
Indore MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर में जल्द ही डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाएगी। यह सुविधा देश के किसी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली बार शुरू होगी। परीक्षण और रूट तय होने के बाद बस को जनता को समर्पित किया जाएगा। अगर शहर में यह सेवा सफल रही तो ऐसी और बस खरीदी जाएंगी।
 
शहर के महापौर ने रविवार को यह जानकारी दी। महापौर ने दावा किया कि यह सुविधा देश के किसी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली बार शुरू होगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि परीक्षण और रूट तय होने के बाद बस को जनता को समर्पित किया जाएगा।
ALSO READ: इंदौर में सामुदायिक कैमरा निगरानी प्रणाली को हरी झंडी
भार्गव ने कहा, लंबे समय से जारी प्रयासों के बाद, हम सफलतापूर्वक डबल डेकर बस को इंदौर ले आए हैं। शहर के निवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि 60 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाली इस बस का संचालन ‘अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड’ (एआईसीटीएसएल) द्वारा किया जाएगा।
ALSO READ: CM मोहन यादव ने की इंदौर के विकास कार्यों की समीक्षा, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
भार्गव ने दावा किया कि यह मध्यप्रदेश और देश के किसी भी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली ऐसी बस सेवा होगी। महापौर ने बताया कि इंदौर में ऐसी केवल एक बस लाई गई है और एक सप्ताह में मार्ग तय हो जाने के बाद इसका संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर शहर में यह सेवा सफल रही तो ऐसी और बस खरीदी जाएंगी। 

शहर में शुरू हुआ बस का ट्रायल रन : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर तथा एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ किया। 
 
यह बस आगामी एक माह तक फिजीबिलिटी टेस्ट हेतु ट्रायल रन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएगी। मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची इस बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर और ऊंचाई 4.7 मीटर है। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है। 
 
सभी अतिथियों ने इस बस में एआईसीटीएसएल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा होते हुए पुनः शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए एआईसीटीएसएल तक सफर किया। 
 
इस अवसर पर विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा (मामा), निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक (बबलू) शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

रीवा बनेगा औद्योगिक विकास के नए अवसरों का केंद्र : मोहन यादव

ईरान-हिज्बुल्लाह को PM नेतन्याहू की खुली चेतावनी, ड्रोन हमले से खोला तबाही का रास्ता

इंदौर पहुंची इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, जानिए किन रूट्स पर दौड़ेगी...

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

अगला लेख