शेयर बाजार में 2 करोड़ रुपए गंवाने पर गढ़ी लूट की फर्जी कहानी, 2 पुत्रों समेत कारोबारी गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (01:14 IST)
Businessman created fake story of robbery : शेयर बाजार में 2 करोड़ रुपए के घाटे के बाद लूट की फर्जी कहानी गढ़े जाने का खुलासा करते हुए इंदौर में पुलिस ने एक हार्डवेयर कारोबारी और उसके 2 बेटों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। 8 अगस्त को 2 अज्ञात बदमाशों ने उनके मुंह पर लाल मिर्च पाउडर डालकर उनसे 3 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूट लिया था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान पड़ोसी देवास जिले के हार्डवेयर कारोबारी प्रशांत अग्रवाल (55) और उनके दो बेटों-योगेश अग्रवाल (25) और अमन अग्रवाल (20) के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि प्रशांत अग्रवाल ने इंदौर के भंवरकुआं पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आठ अगस्त को दो अज्ञात बदमाशों ने उनके मुंह पर लाल मिर्च पाउडर डालकर उनसे तीन लाख रुपए की नकदी से भरा बैग उस वक्त लूट लिया, जब वह नेमावर रोड से गुजर रहे थे।
 
विश्वकर्मा ने बताया, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लूट का घटनाक्रम पहली नजर में सही प्रतीत हो रहा था, लेकिन हमने जब दो संदिग्धों को पकड़ा तो वे और कोई नहीं, बल्कि अग्रवाल के बेटे निकले। कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर लूट की फर्जी कहानी गढ़ी थी।
 
उन्होंने आरोपियों से पुलिस की पूछताछ के हवाले से बताया कि अग्रवाल परिवार को शेयर बाजार में दो करोड़ रुपए का नुकसान हो गया था जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था और वे लोगों का उधार चुकता नहीं कर पा रहे थे। विश्वकर्मा ने बताया, अग्रवाल और उनके दोनों बेटों ने लूट की फर्जी कहानी गढ़ी ताकि उन्हें यह उधार चुकता ना करना पड़े।
 
उन्होंने यह भी बताया कि अग्रवाल के बेटों द्वारा अपने पिता से नाटकीय तौर पर सरेराह छीने गए बैग में 7.20 लाख रुपए थे, लेकिन 55 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी ने केवल तीन लाख रुपए लूटे जाने की झूठी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7.20 लाख रुपए की नकदी और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकल बरामद की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

Hate Speech : अब जस्टिस शेखर यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, CPM नेता ब्रिटास ने की महाभियोग की मांग

डिजिटल अरेस्ट से 100 करोड़ ठगी के मामले में भारत में पहली बार सजा, 9 लोगों को उम्रकैद

TVS Apache RTX 300 Adv : टीवीएस की धांसू बाइक, जानिए क्या रहेगी कीमत, कितने दमदार रहेंगे फीचर्स

HDFC बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपए पर

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

अगला लेख