मौत के बाद 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया बिजली लाइनमैन

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2017 (22:37 IST)
इंदौर। काम के दौरान दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद दिमागी रूप से मृत घोषित 27 वर्षीय बिजली लाइनमैन के परिजन ने उसका लिवर, दोनों किडनी, दोनों आंखें और त्वचा दान कर बुधवार को यहां प्रेरक मिसाल पेश की। चिकित्सकों के मुताबिक इन अंगों से 5 मरीजों को नई जिंदगी मिल सकेगी।
 
अंगदान को बढ़ावा देने वाले गैरसरकारी संगठन 'मुस्कान' के कार्यकर्ता संदीपन आर्य ने बताया कि संजय कुकड़ेश्वर (27) बिजली के खंभे पर सुधार कार्य करते वक्त 8 मई की रात नीचे गिर पड़े थे। शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत पर सतत निगरानी के बाद उन्हें मंगलवार को 9 मई को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि कुकड़ेश्वर की मौत के बाद उनके परिजन जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन देने के लिए बिजली लाइनमैन के अंगदान के लिए राजी हो गए। इसके बाद उनके मृत शरीर से लिवर, दोनों किडनी, दोनों आंखें और त्वचा निकाल ली गई।
 
आर्य ने बताया कि कुकड़ेश्वर के लिवर और किडनी को अलग-अलग ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 2 अन्य अस्पतालों तक पहुंचाया गया। इन अंगों को 2 मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया। कुकड़ेश्वर की एक किडनी को उसी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया, जहां इलाज के दौरान बिजली लाइनमैन को मृत घोषित किया गया था।
 
उन्होंने बताया कि मृत्यु उपरांत कुकड़़ेश्वर के अंगदान से मिली आंखों और त्चचा को 2 अलग-अलग संस्थाओं ने प्रत्यारोपण के लिए हासिल कर सुरक्षित रख लिया है। आर्य ने यह भी बताया कि मस्तिष्क का दौरा पड़ने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती तारा देवी नेभवानी (68) को बुधवार को शाम दिमागी रूप से मृत घोषित किया गया। मूलत: खंडवा निवासी महिला के परिजन भी उसके अंगदान के लिए राजी हो गए हैं।
 
इंदौर में दिमागी रूप से मृत मरीजों के अंगदान से मिले अंगों को प्रत्यारोपण के लिए जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाने के लिए 7 अक्टूबर 2015 से लेकर अब तक 17 बार ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा चुके हैं।
 
ग्रीन कॉरिडोर बनाने से तात्पर्य सड़कों पर यातायात को इस तरह व्यवस्थित करने से है कि अंगदान से मिले अंगों को एम्बुलेंस के जरिए कम से कम समय में जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जा सके।
Show comments

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

संगत के कहने पर अमृतपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया फैसला, पिता ने किया खुलासा

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

CJI चंद्रचूड़ ने बताया स्कूल में क्यों हुई थी पिटाई, आज भी याद है वो शर्मिंदगी

sex scandal : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

Lok Sabha elections 2024 : तीसरे फेज में करीब 61 प्रतिशत मतदान, बंगाल में छिटपुट हिंसा, जानिए कौनसे राज्य में कितना प्रतिशत

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

अगला लेख