Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

इंदौर में छात्र नेताओं की गुस्‍ताखी, होल्‍कर कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताई 150 प्रोफेसर्स को बंधक बनाने की पूरी कहानी

कलेक्‍टर और कमिश्‍नर को शिकायत की, एडीएम राजेंद्र रघुवंशी को सौंपी जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Holkar College

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (15:40 IST)
इंदौर के होल्‍कर साइंस कॉलेज में 150 प्रोफेसर्स को छात्रों द्वारा बंधक बनाए जाने के मामले में कलेक्‍टर और पुलिस कमिश्नर को शिकायत की गई है। कलेक्‍टर ने इस पूरे कांड की जांच एडीएम राजेंद्र रघुवंशी को सौंपी है। इंदौर में छात्र और छात्र नेताओं द्वारा प्रोफेसर के साथ की गई इस चर्चा की देशभर में चर्चा है। वेबदुनिया ने इस पूरे मामले को समझने के लिए होल्‍कर साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल अनामिका जैन से चर्चा की। प्रिंसिपल ने प्रोफेसर्स को बंधक बनाए जाने की पूरी कहानी वेबदुनिया को बताई।

प्रिंसिपल अनामिका जैन ने बताया कि उनके समेत 150 से ज्यादा प्रोफेसर्स को छात्रों ने करीब 30 मिनट तक बंधक बना लिया था। प्रोफेसर इस दौरान हॉल में मीटिंग कर रहे थे। छात्रों ने सभी को हॉल में बंद कर बाहर गेट बंद कर दिए। इस दौरान छात्रों ने मेन स्विच ऑफ कर बिजली भी बंद कर दी। हम मीटिंग कर रहे थे। प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन उस समय फैकल्टी की मीटिंग के लिए यशवंत हॉल में थीं। छात्र नेता वहां भी पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

सुरक्षा कारणों से नहीं दी अनुमति : दरअसल, प्रिंसिपल अनामिका जैन ने बताया कि छात्र नेता कॉलेज कैम्‍पस में होली खेलने की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर छात्र नेताओं ने कॉलेज कैम्पस में निजी कोचिंग से स्पॉन्सर्ड होली मिलन समारोह के पोस्टर लगाए थे। प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन ने इन पोस्टर्स को हटवा दिया था। इसके बाद छात्र नेताओं ने प्रोफेसर्स को यशवंत हॉल में बंद कर दिया और बाहर नारेबाजी करने लगे।

बंधक प्रोफेसर ऐसे निकले बाहर : एक कर्मचारी ने हॉल की खिड़की से बमुश्किल बाहर निकलकर गेट खोला। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन ने कलेक्टर से मुलाकात की। इसके बाद उन्‍होंने पुलिस कमिश्नर को घटना की जानकारी दी। प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से आयोजन की मंजूरी नहीं दी थी। बिना अनुमति लगे पोस्टर हटाए थे। किसी शर्मा कोचिंग को स्पॉन्सर बनाया गया था।

भंवरकुआ थाने को किया कॉल : जब छात्रों ने प्रोफेसर्स को बंधक बनाया तो भंवरकुआ थाने को सूचना दी गई। अनामिका जैन ने कलेक्‍टर के पीए को कॉल किया। इसके बाद कलेक्‍टर आशीष सिंह से मिलकर पूरी कहानी बताई। इसके बाद पुलिस कमिश्‍नर संतोष सिंह को इस बारे में अवगत कराया गया।

एडीएम को सौंपी जांच : प्रिंसिपल अनामिका जैन ने बताया कि कलेक्‍टर के निर्देश पर एडीएम राजेंद्र रघुवंशी को पूरे मामले की जांच का जिम्‍मा सौंपा गया है। उन्‍होंने बताया कि आज एडीएम कॉलेज आकर उनसे मिलने वाले हैं। जांच की जा रही है।

छात्र नेताओं का दावा, दी थी अनुमति : एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता रितेश पटेल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने होली मिलन समारोह के लिए कॉलेज प्रशासन से अनुमति ली थी। अनुमति मिलने के बाद ही उन्होंने पोस्टर लगाए थे। जब प्रिंसिपल ने पोस्टर हटवा दिए और इसका कारण पूछा गया, तो वह कोई जवाब देने के बजाय सीधे मीटिंग में चली गईं। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GIS 2025 : उज्जैन में 3300 हेक्टेयर जमीन पर बनेगी धार्मिक सिटी, सीएम मोहन यादव ने बताया पूरा प्लान