इंदौर का हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बनेगा, नागर विमानन मंत्री करेंगे संयंत्र का लोकार्पण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (23:16 IST)
Indore airport News : नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के परिसर में 22 दिसंबर को कचरा निपटान संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। संयंत्र शुरू होने के बाद हवाई अड्डे से निकलने वाले 100 प्रतिशत कचरे का निपटारा इस परिसर में ही हो जाएगा, नतीजतन हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बन जाएगा। अब शून्य अपशिष्ट का तमगा हासिल करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा होगा। इस संयंत्र के जरिए हर रोज कुल 1000 किलोग्राम गीले और सूखे कचरे का निपटारा किया जा सकता है।
 
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि संयंत्र शुरू होने के बाद हवाई अड्डे से निकलने वाले 100 प्रतिशत कचरे का निपटारा इस परिसर में ही हो जाएगा, नतीजतन हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बन जाएगा। इंदौर से लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने दावा किया कि देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट का तमगा हासिल करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा होगा।
ALSO READ: इंदौर पुलिस ने दिखाई अपराधियों को औकात, खूंखार गुंडों पर चवन्‍नी-अठन्‍नी इनाम, पहला अठन्‍नी छाप पकड़ा, देश में चर्चा
उन्होंने कहा कि अब तक हवाई अड्डा प्रबंधन कचरे का निपटारा करने के लिए इंदौर नगर निगम को शुल्क चुकाता आ रहा है, लेकिन संयंत्र में अपशिष्ट के प्रसंस्करण के बाद हवाई अड्डा प्रबंधन कचरे से कमाई करेगा। लालवानी ने बताया, इस संयंत्र में गीले और सूखे, दोनों तरह के कचरे का निपटारा होगा। गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी, जबकि सूखे कचरे से पुनर्चक्रण के काबिल चीजों को अलग कर लिया जाएगा।
 
देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि कचरा निपटान संयंत्र की मशीनों के लिए इंडिगो ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) कोष से मदद ली है, जबकि संयंत्र के निर्माण का खर्च भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उठाया है।
ALSO READ: इंदौर-उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर ED के छापे, 8 करोड़ की राशि फ्रीज, वेबसाइट से हो रहा था ऑपरेट
सेठ ने कहा कि इस संयंत्र के जरिए हर रोज कुल 1000 किलोग्राम गीले और सूखे कचरे का निपटारा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हवाई अड्डा से कुल 400 से 500 किलोग्राम गीला और सूखा कचरा प्रति दिन निकलता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान और उनके विचारों के साथ अन्याय किया : मोहन यादव

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

boat accident : मुंबई में स्पीड बोट की टक्कर, 13 की मौत, 3 नौसैनिक, 2 की हालत गंभीर

राम मंदिर बनाने वाली एजेंसी को स्वार्ड ऑफ ऑनर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

अगला लेख