आसमान के सितारों से भी ज़्यादा दमके इन्दौर के सितारे

Webdunia
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (17:38 IST)
इन्दौर। इन्दौर मेरा महबूब शहर है। 'इन्दौर के सितारे' के ज़रिए अब तक जिन शख्सियतों को इस दस्तावेज़ का हिस्सा बनाया गया है, वे इस शहर को अपने हुनर से परवाज़ देते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन इस किताब में शामिल सितारों की दमक और चमक आसमान में मौजूद सितारों से ज़्यादा हो।
 
 
ये विचार जानेमाने शायर डॉ. राहत इन्दौरी ने वरिष्ठ पत्रकार रमण रावल की किताब 'इन्दौर के सितारे' के तीसरे संस्करण के लोकार्पण की बेला में कही। राहत इन्दौरी ने मुख़्तसर में अपनी बात रखते हुए रावल के रचना कर्म के बारे में कहा कि वे व्यक्ति की सकारात्मकता को रेखांकित करते हैं, जो कि सराहनीय है।
   
रमण रावल ने इससे पहले के दो भागों में 86 लोगों के संघर्ष की दास्तां प्रस्तुत की थी। तीसरे संस्करण में 37 लोगों का जिक्र किया गया है। अपने पिछले कार्यक्रमों की तरह इस बार भी लोकार्पण के आयोजन को उन्होंने औपचारिकताओं से दूर रखा। लंबे, उबाऊ भाषण, स्वागत का लंबा सिलसिला और बेवजह की रस्मों को दरकिनार कर किताब पर चर्चा के लिए सीधे कमान पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी के हाथ में दे दी।
 
 
उन्होंने एक-एक कर 37 सितारों के बारे में सार रूप में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर केवल उसके इतिहास के कारण नहीं होता। कोई भी शहर उसकी सड़कों, मॉल, बाजार, भवन और वहां के कारोबार के कारण नहीं होता। कोई भी शहर बनता है वहां के लोगों से। अगर आप समझते हैं कि इन्दौर केवल पोहा-जलेबी का शहर है, इन्दौर केवल कचोरी और मालपुए का शहर है, पेटिस और हॉट डॉग का शहर है तो शायद आप गलत हैं। इन्दौर शहर है यहां के करीब लाखों लोगों से और इन्दौर है उन लोगों के जैसा। यह हमें पता चलता है रमण रावल की किताब इन्दौर के सितारे भाग-3 से।
 
 
उन्होंने कहा कि रमणजी ने बड़ी विनम्रता से इस किताब की भूमिका में यह भी लिखा है कि यहां मेरी भूमिका केवल डाकिए की है। सितारों के अवदान को किताब के रूप में मैं प्रस्तुत नहीं करता तो कोई और भी करता। इस मौके पर रावल के साथ किताब के प्रकाशन से जुड़े करीब दस सहयोगियों को राहत इंदौरी व रेखा रावल के हाथों उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रो. राजीव शर्मा ने किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

इंदौर नगर निगम के पूर्व सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह का निधन, हनीट्रैप कांड से आए थे चर्चाओं में

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

Share Market : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 759 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी तेजी

अगला लेख