Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore : महिला भिखारी की कमाई 75000 रुपए महीना, रेस्क्यू में नोटों की गड्डी देख भौंचक्की रह गई टीम

हमें फॉलो करें Indore : महिला भिखारी की कमाई 75000 रुपए महीना, रेस्क्यू में नोटों की गड्डी देख भौंचक्की रह गई टीम
इंदौर , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (21:20 IST)
देश के सबसे स्वच्छ शहर में भिखारी मुक्त होने का अभियान चल रहा है। इसी बीच रेस्क्यू टीम को जब एक महिला भिखारी के बाद नोटों की गड्डी देखी तो वह भौंचक्की रह गई। महिला के पास से करीब 75 हजार रुपए बरामद हुए। महिला ने बताया कि यह उसकी सप्ताह भर की कमाई है। भिक्षुकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही प्रशासन की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्होंने राजवाड़ा के समीप शनि मंदिर पर भिक्षा मांग रही एक महिला को रेस्क्यू किया। 
 
टीम ने जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास मौजूद झोले से नोट बरामद हुए। जब टीम ने इन नोटों की गिनती की तो उनके भी होश उड़ गए। पूछताछ में महिला ने बताया कि ये उसकी सिर्फ एक हफ्ते की कमाई है।
 
कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अब तक 300 से अधिक भिक्षुकों को रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में पुनर्वास के लिए भेजा गया है। अभियान की इसी कड़ी में बुधवार को विभाग के दिनेश मिश्रा और उनकी टीम ने बड़ा गणपति और राजवाड़ा क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया। Edited by : Sudhir Sharma  प्रतीकात्मक चित्र 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में स्थापित होगी रामायण के रचयिता वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति