Indore में विक्षिप्त महिला से रेप, अर्द्धनग्न सड़कों पर घूमती रही पीड़िता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (17:29 IST)
Indore news in hindi : शहर में महिला अपराध का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सदरबाजार इलाके में पुलिस टीम को एक महिला देर रात को रोड पर आधे कपड़ों में घूमती हुई मिली। हाल ही में धर्मनगरी उज्जैन में भी दुष्कर्म ऐसा ही मामला सामने आया था। पुलिस ने महिला को रोककर उससे पूछताछ की तो वो डर के कारण सहम गई और कुछ बोल नहीं पाई। लेकिन जब पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई तो पता चला कि महिला के साथ बलात्कार हुआ है।
 
सीसीटीवी से आरोपी की पहचान : महिला पूछताछ में पुलिस को भी जवाब नहीं दे पाई। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू उर्फ साहिल ने भी दुष्कर्म की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ALSO READ: बीजेपी नेता बम और स्‍वप्‍निल कोठारी भी थे इंदौर की Halloween Party में, क्‍या है मामला, क्‍यों उठा विवाद
क्या बोली पुलिस : एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के जिंसी क्षेत्र में देर रात रोड पर एक युवक विक्षिप्त महिला को ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद वही महिला नग्न अवस्था में वापस उसी रस्ते से आते हुई दिखाई दी जहां विक्षिप्त महिला को नग्न अवस्था में देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस महिला को थाना ले गई और फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जहां सीसीटीवी में पुलिस ने इस मामले में जनता क्वार्टर का रहने वाला सोनू उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर दुष्कर्म सहित अन्य धारा में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मरीजों से मिले

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

अगला लेख