मंदिर हादसे के घायलों में 1 आरोपी भी शामिल, बावड़ी में गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (23:31 IST)
इंदौर। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन अचानक फर्श धंसने से बावड़ी में गिरे करीब 55 लोगों में इस मामले का एक आरोपी भी शामिल है और वह हादसे में घायल होने के बाद से एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
जूनी इंदौर थाने के प्रभारी नीरज मेड़ा ने बताया कि पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली कुमार सबनानी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
मेड़ा ने बताया कि ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने बावड़ी पर छत डालकर बेहद असुरक्षित निर्माण कराया जिससे हुए हादसे के कारण 36 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इंदौर नगर निगम ने ट्रस्ट को मंदिर परिसर का अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था,लेकिन ट्रस्ट ने यह आदेश नहीं माना।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले का आरोपी सबनानी हादसे के वक्त मंदिर में मौजूद था और अन्य श्रद्धालुओं के साथ बावड़ी में गिर गया था। उन्होंने बताया कि सबनानी को अन्य घायलों के साथ भंवरकुआं क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि हादसे में सबनानी की पैर की हड्डी टूट गई है और इसका ऑपरेशन होना है।
 
थाना प्रभारी के मुताबिक मामले के दूसरे आरोपी गलानी का एक अन्य हादसे में पहले ही पैर टूट चुका है और इस पर पट्टा चढ़वाने के बाद वह घर में है।
 
इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने दावा किया कि मंदिर हादसे के दोनों आरोपी सत्तारूढ़ भाजपा के नजदीकी हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मंदिर हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है और इसने पूरे इंदौर को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह दोनों आरोपियों को कोई भी अनुचित रियायत दिए बगैर यथाशीघ्र गिरफ्तार करे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: चौतरफा बिकवाली से Sensex 81,000 के नीचे आया, निफ्टी भी 332 अंक लुढ़का

सीतारमण बोलीं, दूसरी तिमाही में GDP दर में कमी अस्थायी, आगे तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

CM मोहन यादव ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर-राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना के लिए माना PM मोदी का आभार

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

Vijay Diwas : विजय दिवस पर PM मोदी ने याद दिलाया तो बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची

अगला लेख