सोशल मीडिया में उठा इंदौर के सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई का मुद्दा, DGP मकवाना ने बताया दुर्भाग्‍यपूर्ण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (18:17 IST)
क्‍या चल रहा सोशल मीडिया में : सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। एक यूजर रिंकी यादव ने लिखा कि जब पुलिस अधिकारी शराबियों को रोका तो शराबियों ने पुलिस को मारा और मां बहन की गालियां दीं। इसमें पुलिस अधिकारी का अपमान नहीं है बल्कि संविधान और कानून का है। जातिवाद का दर्द आप पुलिस अधिकारी की आंखों में देख सकते हैं।

क्‍या बोले डीजीपी मकवाना : मध्‍यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्‍स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर की यह घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है और सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

दो अभी भी फरार : डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिसकर्मी के साथ हुज्जत करने वाले अपराध क्रमांक 138 /24 धारा 127( 2), 121, 296, 115(2), 132, 3(5) के आरोपी रवि पिता प्रेम सिंह राठौड़ उम्र 25 साल निवासी 71/1 शिवकंठ नगर और विकास पिता रमेश दबी उम्र 29 साल निवासी 470 दीवाल वाली गली शिवकांत नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विकास जोबट जिला अलीराजपुर में उप जेल में जेल प्रहरी के रूप में‌ पदस्थ है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस रिमांड में लिया गया है। शेष दो आरोपी अरविंद और विकास दोनों की तलाश जारी है।

बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब थार जीप में सवार आरोपी विकास और उसके तीन साथी शराब पीते हुए पकड़े गए। एसआई तेरेश्वर इक्का ने जब उन्हें रोका, तो वे नशे की हालत में विवाद करने लगे। एसआई को जबरन अपनी जीप में बैठाकर मजदूरों के सामने माफी मंगवाई और उन पर वसूली का आरोप भी लगाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मारपीट के दौरान एसआई ने वायरलेस सेट पर कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। वहीं, सड़क से गुजरने वाले लोग भी रुककर उनकी मदद करने से बचते रहे।

जेल प्रहरी गिरफ्तार : घटना के बाद एसआई तेरेश्वर इक्का ने थाने शिकायत में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसक बाद पहले पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया और बाद में थार गाडी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है। 
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: धराली के बाद हर्षिल और सूखी टॉप में भी फटे बादल, राहत और बचाव जारी

Uttarkashi Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लोगों की मौत, 130 को बचाया गया

Ed ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे तक पूछताछ की

क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय की 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दिल्ली हाई कोर्ट ने बिहार चुनाव के लिए एक समान चुनाव चिह्न के अनुरोध वाली याचिका पर मांगा जवाब

अगला लेख