Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

No Car Day : इंदौर में जज, महापौर और सरकारी अधिकारी बिना कार के पहुंचे दफ्तर

हमें फॉलो करें No Car Day : इंदौर में जज, महापौर और सरकारी अधिकारी बिना कार के पहुंचे दफ्तर
इंदौर (मप्र) , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (15:22 IST)
No Car Day in Indore : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से लेकर महापौर और पुलिस-प्रशासन के कई सरकारी अधिकारियों ने कार का प्रयोग नहीं किया। वे छोटे वाहनों या लोक परिवहन साधनों से कार्यस्थल पहुंचे।
 
चश्मदीदों ने यह जानकारी दी। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की थी कि वे शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस मनाएं। विश्व कार-मुक्त दिवस पर खुद भार्गव बिजली से चलने वाला स्कूटर चलाते नजर आए और बाद में उन्होंने लोक परिवहन बस की सवारी की।
 
शहर के प्रथम नागरिक ने कहा, हमने पर्यावरण की रक्षा और शहर की सड़कों पर यातायात का भारी दबाव कम करने के लिए आम से लेकर खास लोगों से अपील की थी कि वे विश्व कार मुक्त दिवस मनाएं। भार्गव ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के मद्देनजर वक्त की मांग है कि स्थानीय नागरिक लोक परिवहन साधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
 
विश्व कार-मुक्त दिवस मनाने की महापौर की अपील का शहर की सड़कों पर आंशिक असर देखा गया। बूंदाबांदी के बीच कई लोग हर रोज की तरह कार से दफ्तर पहुंचते देखे गए।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला आरक्षण विधेयक में OBC कोटे को लेकर 23 सितंबर को होगी बैठक : उमा भारती