Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला आरक्षण विधेयक में OBC कोटे को लेकर 23 सितंबर को होगी बैठक : उमा भारती

हमें फॉलो करें Uma Bharti
भोपाल , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (15:02 IST)
Women Reservation Bill : भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा है कि हाल ही में पारित महिला आरक्षण विधेयक में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा तलाशने के तरीके खोजने के लिए इस वर्ग के नेता शनिवार को एक बड़ी बैठक करने पर सहमत हुए हैं।
 
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर को ओबीसी नेताओं की बैठक के समय और स्थान के बारे में विवरण साझा नहीं किया है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक को गुरुवार को संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में गुरुवार को सर्वसम्मति से इसके पक्ष में मतदान हुआ तथा लोकसभा में यह विधेयक बुधवार को पारित हुआ।
 
उमा भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि अब ओबीसी आरक्षण के लिए एक और संशोधन की मांग उठाने का रास्ता तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस पर भोपाल और उसके आसपास के ओबीसी नेताओं के साथ चर्चा की गई तथा 23 सितंबर को बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उनके भोपाल स्थित आवास पर हुई बैठक में शामिल लोगों की तस्वीरें भी साझा कीं।
 
पिछले साल, भारती अपनी पार्टी भाजपा शासित मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों के पास शराब की दुकानें खोलने का विरोध करते हुए सड़कों पर आ गई थीं। बाद में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शराब के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए अपनी आबकारी नीति में बदलाव किया और राज्यभर में सभी आहातों (शराब की दुकानों से जुड़े छोटे बार) को भी एकसाथ बंद कर दिया।
 
हाल ही में भारती ने तीन सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के शुभारंभ में स्पष्ट रूप से आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उदयनिधि को महंगा पड़ा सनातन पर बयान, सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस